शुक्रवार को देश के बड़े अखबार ने खबर लगाई थी. जिसमें कहा गया था कि कठुआ की बच्ची का रेप नहीं हुआ था. जम्मू और कश्मीर पुलिस ने स्पष्टीकरण जारी कर ऐसी सारी खबरों को गलत बताया है. पुलिस ने ट्विटर पर एक लेटर जारी कर कहा है,
‘पिछले दिनों हीरानगर, कठुआ पुलिस थाने की 12.01.2018 को दर्ज एफआईआर संख्या 10/2018 के संदर्भ में पिछले दिनों प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में कई तरह की जानकारियां साझा की जा रही हैं. जांच की सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद इस मामले की चार्जशीट संबंधित कोर्ट में जमा करवा दी गयी है और जांच एजेंसी पूरक चार्जशीट भी जमा करवाने की प्रक्रिया में है.
इस बीच बीते दो दिनों में मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर जानकारी/रिपोर्ट शेयर की जा रही है, जो सच नहीं है.
इस तरह की मीडिया रिपोर्ट्स के चलते यह रिकॉर्ड पर रखा जाता है कि मेडिकल एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर इस बात की पुष्टि की जा चुकी है कि आरोपियों द्वारा पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया गया था… इसी के आधार पर मामले में सीआरपीसी की धारा 376 (डी) जोड़ी गई थी.’
Press release....Case FIR No 10/2018 dated 12.01.2018 Police Station Hiranagar Kathua. pic.twitter.com/ek2IsXDpsa
— J&K Police (@JmuKmrPolice) April 21, 2018
इन मीडिया रिपोर्ट्स पर जम्मू कश्मीर पुलिस के एसएसपी (क्राइम) रमेश जाला का कहना है, ‘पिछले दिनों प्रसारित की गई मीडिया रिपोर्ट्स गलत हैं. जांच रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया गया था और ऐसा मेडिकल विशेषज्ञों की राय की आधार पर कहा गया है.’
गौरतलब है कि 10 जनवरी को कठुआ के रसाना गांव से 8 साल की एक लड़की गायब हो गई थी. बाद में उसकी लाश जंगल में मिली. पुलिस की चार्जशीट में बताया गया है कि लड़की को मंदिर में बंधक बनाकर रखा गया था. उसका सामुहिक बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी गई. बलात्कार के आरोपियों के समर्थक में लोगों के आने और घटना को धार्मिक रंग दिए जाने के बाद इस घटना से जु़ड़ी कई अफवाहे भी फैलाई गईं. घटना के विरोध में भी कई प्रदर्शन हुए. इस बीच मीडिया के कुछ हिस्सों में खबर चली कि कठुआ में पीड़िता के साथ बलात्कार हुआ ही नहीं था. पुलिस ने लिखित बयान जारी कर इसका खंडन किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.