जम्मू के कठुआ में आठ साल की पीड़िता के साथ पहले मंदिर में कई दिनों तक रेप किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई. दिल को झकझोर देने वाली इस घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. पीड़िता के परिवार में दुख का माहौल है. उन्हें बस उम्मीद है तो अब सिर्फ न्याय की.
पीड़िता की बहन का कहना है कि हमें जंगल में जाने से डर नहीं लगता. लेकिन अब रास्तों पर जाने में डर लगता है. हमें इंसाफ की उम्मीद है. दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम बहुत परेशान हैं, हमें रोटी खाने को नहीं मिल रही. बहुत डर लग रहा है. हमें धमकियां मिल रही हैं कि पीड़िता को दफनाने नहीं देंगे.
वहीं पीड़िता की मां ने रोते हुए कहा कि मरी बेटी बहुत सुंदर थी. हमें उसकी बहुत याद आती है. मेरी बच्ची ने किसी का क्या बिगाड़ा था उसकी क्या गलती थी जो मार दिया. पहले लगा कि मानो पीड़िता को किसी जानवर ने खाया है. दोषियों को सरेआम सजा दी जाए. पीड़िता के पिता ने कहा है कि हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है. लेकिन मुझे डर है कि मेरे परिवार की हत्या हो सकती है. अब हमें दूसरी बेटी को जंगल भेजने में डर लगता है.
क्या हुआ था पीड़िता के साथ
दरअसल 10 जनवरी को जम्मू कश्मीर के लसाना गांव से बच्ची लापता हो गई थी. लापता होने के 7 दिन बाद बच्ची का शव जंगल से बरामद किया गया. सरकार ने ये मामला 23 जनवरी को क्राइम ब्रांच को सौप दिया था. जिसके बाद इस केस में एसपीओ को गिरफ्तार किया गया था.
अब तक इस केस में करीब 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इनमें 2 स्पेशल पुलिस ऑफिसर, एक हेड कॉन्सटेबल, एक सब इंस्पेक्टर, एक कठुआ निवासी और एक नाबालिग शामिल है.
चार्जशीट के मुताबिक बच्ची को जनवरी में एक हफ्ते तक कठुआ जिला स्थित एक गांव के एक मंदिर में बंधक बना कर रखा गया था और उसके साथ छह लोगों ने बलात्कार किया था.
चार्जशीट में बताया गया कि बच्ची को नशीली दवाई देकर लगातार उसका रेप किया गया. एक आरोपी ने अपने चचेरे भाई को खास तौर मेरठ से फोन करके बुलाया, ताकि वो भी बच्ची का रेप कर सके. इतना ही बच्ची की हत्या करने से पहले एक बार फिर उसका रेप किया गया.
कोर्ट ने कहा है कि संपत्ति की बिक्री 15 मई तक पूरी होनी चाहिए. बिक्री से प्राप्त राशि सेबी-सहारा रिफंड खाते में जमा कराई जाएगी.
जज लोया सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर मामले में सुनवाई कर रहे थे, उसी बीच हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई , उनकी मौत के बाद पढ़िए कब-कब क्या हुआ
आरबीआई ने अपने नोटिस में यह भी कहा है कि इस तरह के निर्देश का मतलब यह नहीं है आरबीआई इस बैंक के लाइसेंस को कैंसिल करने जा रही है
महिला ने इस संबंध में कांग्रेस की मुंबई इकाई के प्रमुख संजय निरुपम से शिकायत की. निरुपम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे
भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि यह समस्या शुक्रवार तक सुलझ जाएगी क्योंकि नकदी को भेजा जा रहा है और यह इन राज्यों में गुरुवार शाम तक पहुंच जाएगी