एक तरफ जहां पूरा देश कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या से गुस्से में है वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जो इस घटना पर शर्मनाक बयान दे रहे हैं. केरल के रहने वाले विष्णु नंद कुमार ने फेसबुक पर इस घटना को लेकर असंवेदनशील और आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी.
कोटक महिंद्रा बैंक के कोच्चि स्थित पलरिवत्तम शाखा में असिस्टेंड मैनेजर के तौर पर कार्यरत विष्णु ने फेसबुक पर लिखा, 'अच्छा हुआ कि वह इस उम्र में ही मर गई, नहीं तो बड़ी होकर भारत के खिलाफ सुसाइड बम बनकर सामने आती.'
विष्णु का यह कमेंट वायरल हो गया जिसके बाद बैंक ने उसे उसके पद से हटा दिया. बैंक ने एक बयान जारी किया है, 'हमने विष्णु नंद कुमार को उसकी खराब परफॉर्मेंस के चलते 11 अप्रैल 2018 को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. ऐसी त्रासदी के बाद ऐसी टिप्पणी बेहद दुखद है. हम इस बयान की कड़ी निंदा करते हैं.'
नंद कुमार के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी.
जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक आठ साल की बच्ची 10 जनवरी को घोड़े चराते समय अचानक गायब हो गई थी, जो कि एक हफ्ते बाद मरी हुई मिली थी. घटना की जांच के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई थी जिसने दो स्पेशल पुलिस ऑफीसर और एक हेड कांस्टेबल सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस अधिकारियों पर सबूत नष्ट करने का आरोप था.
(न्यूज18 से साभार)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.