लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने शनिवार को कहा कि कश्मीर के युवा और यहां के लोग हमारे अपने हैं. उन्होंने कश्मीरी युवाओं से अपील की कि जिस इलाके में आर्मी के ऑपरेशन्स चल रहे हो उस इलाकों में जाने से बचे और सेना के लोगों पर पत्थरबाजी न करें. उन्होंने कहा कि हम कश्मीर के लोग और युवाओं से नाराज नहीं हैं क्योंकि वो हमारे ही हैं. यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनकी सेवा करें.
It's my appeal to public&youth to not pelt stones on Army&to keep themselves away from spots where Army conducts its operations. We're not upset with public&youth of Kashmir because they are one of us. It's our duty to serve them: Lt. General AK Bhatt, GOC XV Corps #JammuKashmir pic.twitter.com/ZkpmgwWxzv
— ANI (@ANI) July 14, 2018
जनरल भट्ट के बयान से एक दिन पहले ठीक ऐसा ही बयान जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने भी दिया था. वैद ने अपील करते हुए कहा था कि लोगों की जानें सुरक्षित रखने के क्रम में मुठभेड़ स्थलों के निकट जाकर सेना पर पथराव नहीं करना चाहिए क्योंकि सेना उनकी अपनी ही है.
पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने संवाददाताओं से कहा कि अगर किसी की जान इस तरह से जाती है तो हमें दुख होता है. इसलिए हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि जहां-कहीं भी मुठभेड़ हो, लोगों को वहां जाकर सेना पर पथराव नहीं करना चाहिए क्योंकि यह सेना हमारी है. वैद ने कहा कि वह उन परिवारों के दुख को महसूस कर सकते हैं जिन्होंने इस तरह की घटना में अपने बच्चों को खोया.
उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने इसमें अपना बच्चा खोया है, उनके दुख को हम महसूस कर सकते हैं. हम जानते हैं कि यह कितना मुश्किल है! हम दोबारा सभी से अपील करते हैं कि ऐसा नहीं होना चाहिए और उन्हें मुठभेड़ स्थल के निकट जाकर सेना पर पथराव नहीं करना चाहिए.
वैद ने कहा कि पुलिस ने पथराव की घटनाओं के दौरान जान की क्षति को रोकने के संबंध में सेना और सीआरपीएफ से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि हमने सेना के अधिकारियों और सीआरपीएफ से बात की है कि इस तरह की घटनाओं में जान की क्षति से कैसे बचा जा सकता है.
(इनपुट भाषा से)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.