live
S M L

पाकिस्तान का राष्ट्रगान गा रहे कश्मीरी क्रिकेट खिलाड़ियों का वीडियो वायरल

खिलाड़ियों के पाकिस्तानी राष्ट्रगान गाते हुए का वीडियो वायरल होने पर एफआईआर दर्ज करायी गई है

Updated On: Apr 06, 2017 11:03 PM IST

Bhasha

0
पाकिस्तान का राष्ट्रगान गा रहे कश्मीरी क्रिकेट खिलाड़ियों का वीडियो वायरल

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में पाकिस्तान का राष्ट्रगान गा रहे क्रिकेट खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि, यह एक लोकल टूर्नामेंट के दौरान बनाया गया है. क्रिकेट खिलाड़ियों के पाकिस्तानी राष्ट्रगान गाते हुए का वीडियो वायरल होने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई है. ऐसी भी बात सामने आ रही है कि इस वीडियो को पिछले साल बनाया गया है.

पुलिस ने पूछताछ के लिए खिलाड़ियों और टूर्नामेंट के आयोजकों को तलब किया है. राज्य के डीजीपी एस पी वैद्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘हमने घटना को लेकर एफआईआर दर्ज की है और जांच जारी है.’

वैद्य ने कहा, ‘हमें घटना के विभिन्न पहलुओं पर गौर करना है. सबसे पहले वीडियो की सच्चाई की पुष्टि करनी है.’

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के यूनिफार्म में सीने पर हाथ रखकर क्रिकेट टीम के सदस्य पड़ोसी देश का राष्ट्रगान गा रहे हैं. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi