जम्मू कश्मीर क्राइम ब्रांच की जांचों से पता चला है कि कठुआ में आठ साल की बच्ची से बलात्कार के दोषियों में से एक हत्या के दौरान मेरठ में नहीं था. इन तथ्यों का खुलासा आरोपी की उत्तर पुस्तिका की हैंडराइटिंग टेस्ट में हुआ है.
पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक आरोपी ने अपने पिता की जान पहचान का इस्तेमाल कर के रिकॉर्ड्स के साथ खिलवाड़ किया. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक आरोपी ने मेरठ स्थित अपने कॉलेज के अटेंडेंस रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज करवाई थी.
क्राइम ब्रांच की चार्जशीट के मुताबिक मुख्य आरोपी संझी राम के बेटे की उत्तर पुस्तिका और अटेंडेंस शीट हैंडराइटिंग टेस्ट के लिए एक्सपर्ट्स के पास भेजी गई. एक्सपर्ट्स का कहना था कि उत्तर पुस्तिका में आरोपी के पहले नाम की लिखावट 12 और 15 जनवरी की अटेंडेंस शीट से मेल नहीं खा रही.
मालूम हो कि पीड़ित लड़की को 10 जनवरी को अगुवा कर लिया गया था और 13 जनवरी की रात उसकी हत्या कर दी गई थी. पीड़िता की लाश को मुख्य आरोपी के बेटे, उसके नाबालिक भाई और खजूरिया ने 14 अगस्त को जंगल में फेंक दिया था. परिजनों को पीड़िता की लाश 17 जनवरी को मिली थी.
हैंडराइटिंग एक्सपर्ट्स का कहना है कि 12 और 15 अगस्त की उत्तर पुस्तिका में आरोपी का सरनेम लिखने के तरीके से लग रहा है कि उसे बाद में गलत तरीके से जोड़ दिया गया हो. क्राइम ब्रांच ने आरोपी की 9 जनवरी की उत्तर पुस्तिका भी जब्त कर ली है ताकि 12 और 15 अगस्त की उत्तर पुस्तिका से मिलाई जा सके.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.