live
S M L

'कश्मीर में सेना का मनोबल 'गिराने' के प्रयास सहन नहीं किए जाएंगे.' अमित शाह

शाह ने कहा, बीजेपी कार्यकर्ता जम्मू कश्मीर में राष्ट्रवाद की भावना को मजबतू करें

Updated On: Apr 30, 2017 12:20 PM IST

Bhasha

0
'कश्मीर में सेना का मनोबल 'गिराने' के प्रयास सहन नहीं किए जाएंगे.' अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि सरकार जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों का 'मनोबल गिराने’ के प्रयासों को सहन नहीं करेगी और वह पूरी तरह सुरक्षाबलों के साथ खड़ी है.

राज्य में स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी और सरकार राज्य में शांति एवं सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

उन्होंने राज्य के पार्टी कैडरों तथा नेतृत्व से यह भी कहा कि वे हताश न हों. राज्य में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर शाह की यात्रा का काफी महत्व है.

बीजेपी कार्यकर्ता जम्मू कश्मीर में राष्ट्रवाद की भावना को मजबतू करें

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जम्मू कश्मीर में राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करें. उन्होंने कहा कि राज्य में राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यहां राज्य की दो दिन की यात्रा पर आए शाह ने बीजेपी नेताओं की तीन घंटे तक बंद कमरे में चली बैठक की अध्यक्षता की.

बैठक के बाद बीजेपी नेताओं ने कहा कि शाह ने राज्य में तनावपूर्ण स्थिति पर चिंता जाहिर की और कहा कि केंद्र और पार्टी वहां शांति लाने के लिए कटिबद्ध हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi