पुलवामा हमले के बाद से घाटी में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ जबरदस्त ऑपरेशन छेड़ रखा है. हमले के बाद से कई आतंकियों को ढेर किया जा चुका है, साथ ही सेना इन्हें पूरी तरह साफ करने के इरादे से लगी हुई है.
शुक्रवार को भी बारामूला में सुरक्षाबल ऑतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं. बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर रखा है. न्यूज18 हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से एक आतंकी को ढेर किया जा चुका है. आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है.
Jammu and Kashmir: An encounter has started between terrorists and security forces in Warpora area of Sopore in Baramulla district. More details awaited.
— ANI (@ANI) February 22, 2019
सोपोर के वारपोरा में चल रहे इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को घेर लिया था. रिपोर्ट है कि यह जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ, राष्ट्रीय राइफल्स का जॉइंट ऑपरेशन है.
बता दें कि पुलिस ने पूरे इलाके में धारा 144 लगा रखी है और इलाके में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं, जिसके चलते आतंकी एक-दूसरे से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने खास जानकारी के आधार पर सोपोर के वारपोरा इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वहां मौजूद आतंकवादियों ने तलाशी अभियान चला रहे सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ जारी है और पूरी जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है.
(एजेंसी से इनपुट के साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.