उत्तर प्रदेश के कासगंज शहर में आज तीसरे दिन भी हिंसा भड़क उठी है. शहर में कर्फ्यू के बावजूद उपद्रवियों ने रविवार सुबह को दो अलग-अलग घटनाओं में 3 दुकानों, 2 निजी बसों और 1 कार में आग लगा दी.
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन एक बाइक जुलूस पर पथराव के बाद कासगंज में दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी थी. जिसमें चंदन नाम के एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी.
Kasganj: Three vehicles set ablaze in two separate incidents in Nadrai & Chungi; Aligarh Division Commissioner SC Sharma says,'we are patrolling the area & trying to avoid such incidents. This incident took place in outskirts & so we don't have much info about it' #KasganjClashes pic.twitter.com/3x8oRvKVYv
— ANI UP (@ANINewsUP) January 27, 2018
नदराई और चुंगी में दो अलग-अलग घटनाओं में 3 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. अलीगढ़ डिविजन के कमिश्नर एसी शर्मा ने कहा, हम पूरे इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे हैं. कोई घटना न हो इसकी पूरी कोशिश की जा रही है. ये घटनाएं शहर के बाहरी इलाके में हुई हैं, इसलिए ज्यादा जानकारी अभी नहीं मिल पाई हैं.
Latest visuals from Kasganj's Nadrai gate area #KasganjClashes pic.twitter.com/yqmsJgXnZj
— ANI UP (@ANINewsUP) January 28, 2018
हालात नियंत्रण में
इस बीच रविवार को राज्य के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, कासगंज में हालात अब नियंत्रण में हैं. पिछले कुछ घंटों में किसी घटना की सूचना नहीं है. पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. कानून-व्यवस्था को बनाए रखना ही प्राथमिकता है.
Situation in Kasganj is under control. No incidents have taken place in the last few hours. A number of people were arrested, patrolling has been intensified, priority is to maintain law and order: OP Singh, UP DGP #KasganjClashes pic.twitter.com/Q24oT8BlZ9
— ANI UP (@ANINewsUP) January 28, 2018
इस मामले पर आईजी संजीव कुमार ने कहा 'हालात काबू में हैं. आरोपियों की पहचान हो गई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा, एक स्थानीय नागरिक के पास से कंट्री मेड बम और पिस्तौल बरामद कर ली गई है.'
The situation is under control now. Accused have been identified and are going to be nabbed soon, one country made bomb and pistol also recovered from residence of one of the accused: Sanjeev Kumar, IG #KasganjClashes pic.twitter.com/8NnZ280vOe
— ANI UP (@ANINewsUP) January 28, 2018
इस मामले पर आईजी संजीव कुमार ने कहा 'हालात काबू में हैं. आरोपियों की पहचान हो गई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा, एक स्थानीय नागरिक के पास से कंट्री मेड बम और पिस्तौल बरामद कर ली गई है.' हिंसा के कारण हुए नुकसानों के बारे में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया कि तीन दुकानों में तोड़फोड़ की गई. शटर के नीचे पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. दो निजी बसों में भी पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई. एक खाली पड़े मकान को भी उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. शाम को उपद्रवियों ने एक खाली खड़ी कार को भी आग लगा दी.
कासंगज हिंसा के लिए पुलिस ने अब तक 9 आरोपियों समेत 49 लोगों को गिरफ्तार किया है.
28 जनवरी तक इंटरनेट बंद
हिंसा प्रभावित क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं 28 जनवरी रात 10 बजे तक के लिए बंद कर दी गई हैं. ऐसा सोशल मीडिया के जरिए फैलने वाली अफवाहों को रोकने के लिए किया गया है. शहर में शनिवार को हिंसा फैलने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.