इनफेक्शन के बाद बुखार से पीड़ित डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है. 94 साल के नेता को शुक्रवार देर रात डेढ़ बजे कावेरी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया.
हालिया मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक ‘पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि की हालत स्थिर है और उन्हें मेडिकल मदद दी जा रही है.’ डॉक्टर उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और आईसीयू में विशेष डॉक्टरों का एक पैनल उनका इलाज कर रहा है.
अपने नेता से मिलने आ रहे डीएमके कार्यकर्ताओं, नेताओं, फिल्मी हस्तियों और शुभचिंतकों की बड़ी संख्या को देखते हुए गोपालपुरम स्थित करुणानिधि के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भीड़ को काबू करने के लिए बैरिकेड लगाए गए हैं.
स्टालिन से अलग हो गए भाई औप पूर्व केंद्रीय मंत्री एम के अलागिरी अपने बेटे दुरै दयानिधि के साथ वहां पहुंचे. उन्होंने अपने पिता का हालचाल जाना.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी रविवार को कावेरी अस्पताल पहुंचे और बीमार करुणानिधि का हाल-चाल जाना. अस्पताल में उनके साथ स्टालिन और कनिमोड़ि मौजूद थे.
Chennai: Vice President Venkaiah Naidu meets DMK leader MK Stalin at Kauvery Hospital, where DMK Chief M Karunanidhi was admitted yesterday following drop in blood pressure. pic.twitter.com/yafReCKKgj
— ANI (@ANI) July 29, 2018
इससे पहले रविवार को ही तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन कावेरी अस्पतला पहुंचे. मुलाकात के बाद ब्रायन ने कहा, मैं यहां टीएमसी और ममता बनर्जी की ओर से आया हूं. मैंने एमके स्टालिन और कनिमोड़ि से मुलाकात की.
TMC leader Derek O'Brien visits DMK chief M Karunanidhi at Kauvery Hospital in Chennai, says, " I came here on behalf of TMC and Mamata Banerjee. I meet MK Stalin and Kanimozhi and inquired about his health." pic.twitter.com/29xZiityAj
— ANI (@ANI) July 29, 2018
डीएमके नेता करुणानिधि की तबीयत जल्द से जल्द ठीक हो, इसके लिए कावेरी अस्पताल के बाहर पार्टी कार्यकर्ता जमा हैं और अपने नेता की सही-सलामती की दुआ कर रहे हैं.
#TamilNadu: DMK supporters gathered outside Chennai's Kauvery hospital, where DMK Chief M Karunanidhi was admitted following drop in blood pressure, yesterday. pic.twitter.com/2yXmxCf4an
— ANI (@ANI) July 29, 2018
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीएमके प्रमुख के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘थिरू एम. के. स्टालिन और कनिमोई जी से बातचीत की. कलैग्नार करुणानिधि जी के स्वास्थ्य के बारे में पूछा और जरूरत पड़ने पर सहायता की पेशकश की. मैं उनके जल्दी स्वस्थ्य होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, लेफ्त नेताओं सीताराम येचुरी और डी राजा ने भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.