करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण को केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी दिए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों की कड़वाहट थोड़ी कम होती दिख रही है. 28 नवंबर को पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित होगा. इस कार्यक्रम के लिए पाकिस्तान की तरफ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता भेजा गया है.
पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की तरफ से मिले इस न्योते को स्वीकार करते हुए सिद्धू ने कहा, 'इस ऐतिहासिक मौके पर आपसे मिलने का इंतजार है. मैंने अपनी एप्लीकेशन विदेश मंत्रालय को सौंप दी है.
Responding to invitation of Pakistan Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi to attend opening ceremony of #KartarpurCorridor corridor,Navjot Singh Sidhu writes "I look forward to meeting you on this historic occasion. My application for permission to attend is now lodged with MEA" pic.twitter.com/4NexsNPtxS
— ANI (@ANI) November 25, 2018
लेकिन वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है. कैप्टन अमरिंदर ने इसकी वजह पाकिस्तान की तरफ से भारत पर लगातार हो रहे हैं आतंकी हमलों को बताया है
Punjab CM Capt Amarinder Singh has declined Pakistan Foreign Minister’s invitation to attend the foundation stone laying for #KartarpurCorridor, citing continued terrorist attacks in his state and killings of Indian soldiers by Pakistan armed forces. pic.twitter.com/G4PmgfqGrs
— ANI (@ANI) November 25, 2018
शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी सुषमा स्वराज
इससे पहले सुषमा स्वराज ने भी पाक के न्योते पर पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था. उन्होंने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में व्यस्त रहने का हवाला देते हुए बताया कि उनकी जगह दो केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और हरदीप सिंह पुरी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
शनिवार को पाकिस्तान से न्योता मिलने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के कार्यालय ने भी एक पत्र के जरिए भारत का पक्ष सार्वजनिक कर दिया. बताया गया कि तेलंगाना में चुनाव प्रचार समेत पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्तता के कारण विदेश मंत्री शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगी. हालांकि उन्होंने कार्यक्रम के महत्व और सिख श्रद्धालुओं की भावनाओं को स्वीकार करते हुए बताया कि उनकी जगह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर और केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करने वहां पहुंचेंगे.
सुषमा स्वराज ने इस न्योते के लिए पाकिस्तान को धन्यवाद भी दिया. विदेश मंत्री ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान अपने हिस्से के कॉरिडोर का काम तेजी से निपटाएगा ताकि सिख श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द वहां जाने का मौका मिल सके.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.