बीते बुधवार को करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखी गई. इस बीच बीजेपी ने इसकी खूब आलोचना की. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कॉरिडोर खोलने का विरोध करते हुए कहा कि कॉरिडोर एक खतरनाक कदम है. इसका दुरुपयोग किया जा सकता है क्योंकि हमारे यहां कोई उचित जांच व्यवस्था नहीं है.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के डायरेक्टर जेनरल आर के मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच खुले करतारपुर कॉरिडोर से बॉर्डर सिक्योरिटी को कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा.
उन्होंने जोर देकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा बरकरार रखना मुश्किल नहीं है क्योंकि कई लोग पहले से ही वाघा-अटारी बॉर्डर के माध्यम से पाकिस्तान जाते थे. हमने पाकिस्तान से सितंबर में अपने जवानों की मौत का बदला लिया था. सीमा पार क्षति को मापना मुश्किल है.
कॉरिडोर के उद्घाटन का मतलब यह नहीं है कि नई दिल्ली इस्लामाबाद के साथ वार्ता में भाग लेगी
मिश्रा की यह टिप्पणी उस वक्त आई है जब कुछ दिनों पूर्व ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि कॉरिडोर के उद्घाटन का मतलब यह नहीं है कि नई दिल्ली इस्लामाबाद के साथ वार्ता में भाग लेगी. जब तक कि पाकिस्तान आतंक को बढ़ावा देना बंद नहीं करेगा, हम किसी तरह की कोई वार्ता नहीं करेंगे.
सिख श्रद्धालुओं के लिए इस गलियारे के रास्ते पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब जाना सुगम हो जाएगा. गलियारे के निर्माण का फैसला 22 नवंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लिया था. गलियारे का निर्माण गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक किया जाएगा.
करतारपुर पाकिस्तान के पंजाब में नरोवाल जिले के शकरगढ़ में स्थित है. सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानकदेव ने अपने जीवन के 18 वर्ष यहां बिताए थे. करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पाकिस्तान की सीमा से करीब तीन से चार किमी की दूरी पर रावी नदी के तट पर स्थित है.
ढाका के एक पुराने इलाके चौक बाजार में केमिकल फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल होने वाले एक अपार्टमेंट में आग लगने से कम से कम 69 लोग मारे गए हैं.
राजस्थान सरकार ने सैनिक बल व अर्द्ध सैनिक बलों के शहीद सैनिकों के परिजनों व युद्ध में दिव्यांग सैनिकों को देय सहायता और सुविधा पैकेज में बढ़ोतरी के आदेश बुधवार रात जारी कर दिए
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
ICSI CS Foundation Result 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने फाउंडेशन एग्जामिनेशन के CS result घोषित कर दिए हैं