टैक्स चोरी के एक मामले में कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री डी के शिवकुमार के खिलाफ चौथा समन जारी हुआ है.
एक सीनियर आयकर अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि वित्तीय धांधली के लिए बनाई गई एक विशेष अदालत ने डीके शिवकुमार को चौथा समन जारी किया. अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त बताया, कोर्ट ने समन जारी किया है. एक और शिकायत दर्ज कराई गई है. पिछली बार तीन समन जारी हुए थे. मामला पिछली बार की तरह टैक्स चोरी का है.
न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक खबर में बताया है कि शिवकुमार के खिलाफ हवाला कारोबार के लिए एक नेटवर्क खड़ा करने का आरोप लगा है. एक आरोप यह भी है कि उन्होंने दिल्ली के एक फ्लैट में अघोषित कैश जमा किए जो बाद में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) को भेज दिए गए.
अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि शिवकुमार और चार अन्य आरोपियों को 2 अगस्त को कोर्ट में हाजिर होने के लिए समन जारी किया गया है. जब्त सामानों में 5 करोड़, 3 करोड़ और 2 करोड़ के बंडल हैं जो एक मुलगुंड नाम के व्यक्ति को सौंपे गए थे ताकि रकम एआईसीसी को हवाले की जा सके.
पीटीआई ने अपनी खबर में बताया है कि शिवकुमार के अलावा टैक्स विभाग ने सचिन नारायण, सुनील कुमार शर्मा, अंजनेय, हनुमंथैया और राजेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि शिवकुमार ने पीटीआई को बताया कि अभी उन्हें किसी समन मिलने की जानकारी नहीं है.
शिवकुमार ने कहा, अखबारों में खबर पढ़कर मुझे जानकारी मिली है. समन के कारणों के बारे में पूछे एक सवाल के जवाब में शिवकुमार ने कहा, क्या कहा जा सकता है. पहले से तीन केस दर्ज हैं. चुनाव के बाद ये (तीन और केस) भी दर्ज हुए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.