live
S M L

कर्नाटक: एक परिवार के 6 सदस्य मृत पाए गए, माता पिता और 4 बेटियों की लाश मिली

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि फसल खराब होने के बाद किसान के परिवार पर बैंकों का बहुत ऋण बकाया हो गया था. जिससे वो बहुत परेशान थे

Updated On: Jan 05, 2019 03:00 PM IST

FP Staff

0
कर्नाटक: एक परिवार के 6 सदस्य मृत पाए गए, माता पिता और 4 बेटियों की लाश मिली

कर्नाटक के कोप्पल में एक ही परिवार के 6 लोग अपने घर में मृत पाए गए हैं. स्थानीय पुलिस का मानना है कि सभी ने कथित तौर पर आत्महत्या की है. छह लोगों की पहचान 42 वर्षीय शेखरिया बीडनल, उनकी पत्नी जयम्मा, 39, और उनकी चार बेटियों - बसम्मा, 23, गौराम्मा, 20, सावित्री, 18 और पार्वती, 16. दो बेटियों, के रूप में की गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से बसम्मा और गौरम्मा की शादी हो चुकी है.

एनडीटीवी के अनुसार पुलिस को संदेह है कि शेखरिया बीडनल ने अपनी पत्नी और चार बेटियों को पहले कथित तौर पर जहर दे दिया और फिर खुद छत के पंखे से लटक गया.

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि शेखरिया की फसल इस साल खराब हो गई थी. इस कारण से किसान के परिवार पर बैंकों का बहुत ऋण बकाया हो गया था. इससे वो बहुत परेशान थे. शायद इसी परेशानी में उन्होंने ये कदम उठाया हो.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मौतों के पीछे का कारण जानने के लिए एक जांच शुरू की है.

ये भी पढ़ें:

PNB घोटाला: नीरव मोदी ने भारत लौटने से किया इनकार, कहा- कुछ गलत नहीं किया

सबरीमाला मंदिरः केरल में भड़की हिंसा, MLA के घर बम से हमला, 110 लोग गिरफ्तार

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi