कर्नाटक में मूसलाधार बारिश ने लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. कर्नाटक के मैंगलोर में मंगलवार को 9 घंटे तक लगातार बारिश हुई जिससे घुटनों तक पानी भर गया है. जानकारी के मुताबिक तेज बारिश के चलते तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. स्थिति को देखते हुए बुधवार को स्कूल बंद कर दिए गए हैं. मंगलवार को बारिश में फंसे लोगों को इलाकों में भरे पानी के चलते नावों और अन्य साधनों के जरिए सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया.
Rescue operations underway in #Mangalore as streets are water-logged following pre-monsoon rain in parts of the city; #visuals from Panambur #Karnataka pic.twitter.com/MT8BFdbLLg
— ANI (@ANI) May 29, 2018
वहीं दक्षिण कन्नड़ और उदुपी के आस-पास के इलाकों में लगातार तीन दिनों तक बारिश होने के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जगहो पर सड़के डूब गई हैं और पेड़ जगह-जगह टूटकर गिर गए. जिन इलाकों में भारी बारिश हुई वहां अब बाढ़ जैसे हालात हो गए है.
ऐसे में डिजास्टर मैनेजमेंट ऑफ अथॉरिटी ने कर्नाटक में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. उधर स्थिति को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को प्रभावित इलाकों में हर संभव मदद पहुंचाने के आदेश दिए हैं.
I pray for the safety and wellbeing of all those affected by heavy rains in various parts of Karnataka. Have spoken to officials and asked them to ensure all possible assistance in the affected areas.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 29, 2018
उधर मौसम विभाग ने यूपी के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटे के अंदर आंधी-तूफान की चेतावनी दी है. इससे पहले बिहार, झारखंड और य़ूपी में आए तूफान में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है.
इससे पहले मौसम विभाग ने बताया कि तय समय से तीन दिन पहले ही मॉनसून मंगलवार को केरल तट पर पहुंच गया. हालांकि मौसम विभाग ने मॉनसून के केरल तट पर पहुंचने की तारीख 2 जून बताई थी. एक प्राइवेट वेदर फोरकास्टिंग एजेंसी स्काईमेट ने बताया था कि मॉनसून 28 मई को भारत पहुंचेगा.
आमतौर पर मॉनसून केरल के तट पर 1 जून को टकराता है. एक महीने में यह देश के अन्य हिस्सों तक पहुंचता है. मौसम विभाग के अनुसार इस साल सामान्य बारिश होने की संभावना है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.