live
S M L

किसानों का कर्ज माफ करने वाला देश का चौथा राज्य बना कर्नाटक

कर्ज माफी का यह लाभ कोऑपरेटिव बैंकों से 50 हजार तक के लोन लेने वाले किसानों को ही मिलेगा

Updated On: Jun 21, 2017 05:02 PM IST

FP Staff

0
किसानों का कर्ज माफ करने वाला देश का चौथा राज्य बना कर्नाटक

कर्नाटक सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ी राहत दी है. राज्य की सिद्धारमैया सरकार ने बुधवार को किसानों के 50 हजार रुपए तक के फसली कर्ज माफ करने की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब के बाद किसानों के कर्ज माफ करने वाला कर्नाटक देश का चौथा ऐसा राज्य हो गया है.

कर्ज माफी का यह लाभ कोऑपरेटिव बैंकों से 50 हजार तक के लोन लेने वाले किसानों को ही मिलेगा. इस फैसले से कर्नाटक के 22 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा पहुंचेगा. जबकि, इससे राज्य सरकार पर 8 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का बोझ आएगा.

किसानों को मिलने वाली यह राहत राज्य के पिछले 42 साल के सबसे बड़े सूखे से राहत दिलाने में मदद करेगी. अगले साल कर्नाटक में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में सिद्धारमैया सरकार द्वारा की गई कर्ज माफी की इस घोषणा को किसानों को लुभाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

दो दिन पहले कांग्रेस शासित एक और राज्य पंजाब ने पांच एकड़ जमीन वाले छोटे किसानों के दो लाख रुपए तक के फसली कर्ज माफ करने की घोषणा की थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi