कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा है और सफाई दी है. शिवकुमार ने कहा कि वे फूड प्वाइजनिंग की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने कहा कि वे कायर नहीं हैं जो भाग जाएं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवकुमार ने कहा कि फूड प्वॉइजनिंग के कारण मैं अस्पताल में भर्ती था. मैं कोई कायर नहीं हूं जो भाग जाऊं. उन्होंने ईडी की कार्रवाई पर कहा कि उसे एक साल लग गए केस फाइल करने में. मुझे अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है. मैं कानून का मानने वाला नागरिक हूं और हमेशा ही एजेंसियों के साथ सहयोग करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हूं.
I know how you (BJP) are trying to destabalise the govt as Lok Sabha elections are coming up. You want to damage my Party. You can't form a govt here. You are having a day dream. I know how many MLAs you are trying to block&how many crores you offered: Karnataka Min DK Shivkumar pic.twitter.com/ZOj8PHbedB
— ANI (@ANI) September 19, 2018
शिवकुमार ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि लोकसभा चुनाव आने वाला है और बीजेपी किस तरह से हमारी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमारी पार्टी को बर्बाद करना चाहती है. शिवकुमार ने कहा कि आप (बीजेपी) यहां सरकार नहीं बना सकते हैं. आपको दिन में ही सपने आ रहे हैं.
डीके शिवकुमार यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि मुझे मालूम है कि आप कितने विधायकों के बहकाने की कोशिश कर रहे हैं और कितने करोड़ का उन्हें ऑफर दिया है.
मंगलवार को ईडी ने डीके शिवकुमार सहित कई अन्य नेताओं के खिलाफ भी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. इन लोगों के खिलाफ टैक्स चोरी और हवाला के जरिए लेनदेन के शक के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस तरह पालूत कुत्ते हम इंसानों के साथ कम्युनिकेट कर सकते हैं वैसे ही बकरे-बकरियां भी कर सकते हैं
इससे पहले अपना पक्ष रखते हुए भारत ने कहा था कि पाकिस्तान इस मामले में उचित प्रक्रिया के न्यूनतम मानकों को भी पूरा करने में असफल रहा है
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
ICC world cup 2019 हरभजन ने कहा कि भारत अगर 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच गंवा भी देता है तो भी इतना मजबूत है कि विश्व कप जीत सकता है
UP Police Constable result 2019: उम्मीदवार यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं