live
S M L

JDS कार्यकर्ता की हत्या पर भड़के CM कुमारस्वामी, कहा- हत्यारों को बेरहमी से मारो

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो जेडीएस कार्यकर्ता की हत्या करने वालों को बेरहमी से गोली मारने का निर्देश देते दिख रहे हैं

Updated On: Dec 25, 2018 09:57 AM IST

FP Staff

0
JDS कार्यकर्ता की हत्या पर भड़के CM कुमारस्वामी, कहा- हत्यारों को बेरहमी से मारो

कर्नाटक के मुख्यमंत्री अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. दरअसल एचडी कुमारस्वामी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो जेडीएस कार्यकर्ता की हत्या करने वालों को बेरहमी से गोली मारने का निर्देश देते दिख रहे हैं. स्थानीय पत्रकारों द्वारा बनाए गए इस वीडियो में वे कहते हैं, 'वह (जेडीएस कार्यकर्ता प्रकाश) अच्छा आदमी था. मुझे नहीं पता कि किसने उसे इस तरह से मारा. बदमाशों को बेरहमी से मारो. कोई मुद्दा नहीं होगा.'

इस मामले पर विवाद बढ़ता देख मुख्यमंत्री के एक करीबी नेता ने कहा कि वे पार्टी कार्यकर्ता की हत्या की खबर सुनकर हैरान रह गए और भावावेश में आकर ऐसा बयान दे दिया.

इस मामले पर कुमारस्वामी ने भी सफाई दी है. उन्होंने कहा, 'यह मेरा (मुख्यमंत्री) आदेश नहीं था. मैं उस समय भावुक था. हत्या करने वाले पहले से ही दो मर्डर करने के आरोप में जेल में थे. वे दो दिन पहले ही बेल पर बाहर आए और एक जेडीएस कार्यकर्ता की हत्या कर दी. इस तरह वे अपने बेल का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.'

क्या है पूरा मामला

जेडीएस के जिला स्तरीय सदस्य होन्नालगेरे प्रकाश की बाइक सवार हमलावरों ने सोमवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रकाश सोमवार को अपनी कार से मैसूर जा रहे थे, तभी चार बाइक सवार उनका पीछा करने लगे और मद्दूर के पास प्रकाश की कार रोककर उन्हें गोलियों से भून डाला.

प्रकाश की हत्या के विरोध में जेडीएस कार्यकर्ताओं ने सोमवार शाम बेंगलुरु-मैसुरू और बेंगलुरु-डिंडिगुल हाईवे पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि राजनीतिक दुश्मनी के चलते प्रकाश की हत्या की गई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi