live
S M L

कर्नाटक: घायल कांग्रेस विधायक आनंद सिंह से कुमारस्वामी ने की मुलाकात

आनंद सिंह और गणेश दोनों ही बेल्लारी जिले से हैं. दोनों के बीच काफी गर्मागर्म झड़प हो गई थी

Updated On: Jan 26, 2019 08:18 PM IST

FP Staff

0
कर्नाटक: घायल कांग्रेस विधायक आनंद सिंह से कुमारस्वामी ने की मुलाकात

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस विधायक आनंद सिंह से मुलाकात की. वह कांग्रेस विधायक जे.एन गणेश और भीम नायक से झगड़े में घायल हो गए थे और फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं.

इसके बाद से आरोपी विधायक फरार हैं. राज्य सरकार और पुलिस पर फरार विधायक जे.एन गणेश को पकड़ने का दबाव लगातार बढ़ रहा है.

इस मामले में बुधवार को कर्नाटक के गृहमंत्री एम बी पाटिल ने कहा था कि पुलिस ‘फरार’ विधायक जे एन गणेश की तलाश कर रही है कांग्रेस से निलंबित गणेश को ‘बख्शा नहीं जाएगा’ और जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

उन्होंने कहा था, ‘कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. पहले ही एक FIR दर्ज कर ली गई है. पार्टी (कांग्रेस) ने उन्हें निलंबित करके अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. पुलिस और हमारा विभाग अपना काम कर रहा है... हम तलाश कर रहे हैं.’

सिंह और गणेश दोनों ही बेल्लारी जिले से हैं. दोनों के बीच काफी गर्मागर्म झड़प हो गई थी. ये दोनों उस रिजार्ट में ठहरे हुए थे, जहां कांग्रेस के विधायकों को बीजेपी के खरीद फरोख्त के कथित प्रयासों से बचाने के लिए ठहराया गया था. सिंह को जिस निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसके सूत्रों ने बताया था कि सिंह की 'एक आंख काली पड़ गई थी और उन्हें तेज चोटें आई थीं.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi