कनार्टक के पूर्व मंत्री और अरबपति खनन कारोबारी जी जनार्दन रेड्डी को केंद्रीय अपराध शाखा ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी पोंजी भ्रष्टाचार मामले में शनिवार को चली लंबी पूछताछ के बाद हुई है.
बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने रेड्डी के करीबी सहयोगी अली खान को भी गिरफ्तार किया है.
Central Crime Branch arrests G Janardhan Reddy in connection with Ambident Group alleged bribery case. pic.twitter.com/GO9hhkOGAM
— ANI (@ANI) November 11, 2018
Bengaluru Central Crime Branch (CCB) has also arrested Ali Khan, a close aid of Jaanardhan Reddy.
— ANI (@ANI) November 11, 2018
अपराध शाखा के एसीपी आलोक कुमार ने कहा, 'रेड्डी की गिरफ्तारी पक्के सबूतों और गवाहों के बयान के आधार पर की गई है. हम उन्हें बेंगलुरु में मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेंगे.' उन्होंने कहा कि पोंजी घोटाले की रकम को बरामद कर उसे उसके वास्तविक निवेशकों को लौटाया जाएगा.
We have taken the decision to arrest him on the basis of credible evidence and witnesses statements. We will produce him before the magistrate. We are going to recover the money & give it to the investors: Alok Kumar, Additional CP, Central Crime Branch, #Bengaluru pic.twitter.com/0MvDauU8mO
— ANI (@ANI) November 11, 2018
रेड्डी पर 600 करोड़ के पोंजी घोटाले में शामिल होने का आरोप
इससे पहले 3 दिन तक गायब रहने के बाद जर्नादन रेड्डी शनिवार को 600 करोड़ रुपए के कथित पोंजी भ्रष्टाचार मामले में क्राइम ब्रान्च के कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश हुए थे.
पेशी से पहले रेड्डी ने शनिवार को वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी थी. इसमें उन्होंने कहा कि वो हैदराबाद में नहीं छुपे हैं और बेंगलुरु में रह कर ही पूरे मामले पर निगाह बनाए हुए हैं. वीडियो में उन्होंने कहा, 'मीडिया मुझे फरार बता रहा है, उनके मुताबिक मैं हैदराबाद में हूं. इसलिए मैंने इस वीडियो को अपने वकीलों के साथ बनाया है, ताकि मैं सभी संदेहों को स्पष्ट कर सकूं.'
अपराध शाखा ने कथित धोखाधड़ी मामले में उन्हें 11 नवंबर तक पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था. क्राइम ब्रांच की टीम ने रेड्डी की गिरफ्तारी के लिए बेल्लारी स्थित उनके आवास पर छापेमारी भी की थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.