live
S M L

कर्नाटक और केरल ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती करने से किया इनकार

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा 'हमने पिछले महीने ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपए की कटौती की थी. हमने यह केंद्र के करने से पहले ही कर दिया था.'

Updated On: Oct 04, 2018 06:16 PM IST

FP Staff

0
कर्नाटक और केरल ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती करने से किया इनकार

तेल की बढ़ते दाम पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोगों ने 2.5 रुपए की राहत देने का ऐलान किया है. इस फैसले के साथ कुछ राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल के दामों में 2.50 रुपए की कटौती की है. जिसके बाद पेट्रोल के दामों में कुल 5 रुपए की कटौती हुई है.

कुछ राज्यों ने केंद्रीय वित्त मंत्री के फैसले को मानने से इनकार कर दिया है. यानी राज्यों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती से इनकार कर दिया है. जिन राज्यों ने कीमतें कम करने से इनकार कर दिया है, वहां सिर्फ 2.50 रुपए की ही कटौती हुई है.

कर्नाटक और केरल के मुख्यमंत्रियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती करने से इनकार कर दिया है. इस पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा 'हमने पिछले महीने ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपए की कटौती की थी. हमने यह केंद्र के करने से पहले ही कर दिया था.'

जुलाई में पेट्रोल-डीजल पर 2 प्रतिशत सेस बढ़ा दिया गया था. बजट में किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया गया था, जिसके बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई थी. बेंगलुरु में पेट्रोल और डीजल के दाम 84.76 और 75.93 रुपए हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi