शनिवार को कर्नाटक के मांड्या में 28 लोग बस हादसे का शिकार होकर मौत के मुंह में समा गए. इनमें स्कूल के बच्चे भी शामिल थे. अभी मृतकों की संख्या और बढ़ भी सकती है.
कर्नाटक के मांड्या में शनिवार दोपहर एक बस नहर में गिर गई, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई. पहले 25 लोगों के मौत की खबर आई थी, नहर से मृतकों को निकालते-निकालते संख्या 28 तक पहुंच गई.
न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, ये हादसा दोपहर 12 बजकर 25 मिनट के आसपास हुआ. शुरुआती रिपोर्ट में सामने आ रहा है कि मृतकों में अधिकतर स्कूली बच्चे शामिल हैं. पांडवपुरा तालुका के कनगनमराडी गांव से गुजरने वाली कावेरी नदी के इस नहर में बस गिरने से ये हादसा हुआ.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हादसे के शिकार लोगों को नहर से निकालना शुरू किया. घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी और फायर-इमरजेंसी सर्विस के कर्मचारी फौरन घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी भी हादसे के वक्त मांड्या में ही थे, जानकारी मिलने पर वो भी घटनास्थल पर आए.
मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी ने घटनास्थल का मुआयना किया और मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख मुआवजे की घोषणा की है.
Karnataka: Chief Minister HD Kumaraswamy visits the site of the accident where 25 people died after a bus fell into a canal near Mandya; announces a compensation for Rs 5 lakh for the families of the deceased pic.twitter.com/IEFOQsV3SQ
— ANI (@ANI) November 24, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस हादसे पर दुख जताया हुआ था.
Deeply pained the bus accident in Karnataka’s Mandya. My thoughts are with the families of the deceased. May God give them strength in this hour of sadness: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 24, 2018
I'm sorry to hear about the terrible bus accident in Mandya district of Karnataka in which over 20 people are feared dead & many others injured.
I extend my deepest condolences to the families of the deceased & pray for the speedy recovery of the injured.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 24, 2018
बता दें कि कर्नाटक में आठ दिनों में ये रोड हादसा है. इसके पहले हुबली के पास नेशनल हाईवे 63 पर एक बस के एक लॉरी से टकरा जाने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और 10 लोग घायल हो गए थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.