अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगाए घूस के आरोपों पर कपिल मिश्रा ने कहा है कि अगर उनकी बातों पर किसी को भरोसा नहीं हो रहा है तो लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा लिया जाए. एसीबी के दफ्तर जाते वक्त कपिल मिश्रा ने कहा है कि कोई भी आरोपी अपना अपराध स्वीकार नहीं करता है.
कपिल मिश्रा ने कहा है कि इस मामले में सच्चाई को सामने लाने के लिए वो लाई डिटेक्टर टेस्ट भी करवाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि उनके साथ सत्येन्द्र जैन और केजरीवाल का भी लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा लिया जाए, सबकुछ साफ हो जाएगा.
कपिल मिश्रा ने वाटर टैंकर घोटाले को लेकर एसीबी से भी डिटेल साझा किए हैं. इसमें मुख्यमंत्री के दो करीबी सहायकों के नाम भी शामिल हैं .
कपिल मिश्रा ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि ‘आप के कुछ सदस्यों’ ने उन्हें कहा है कि केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को आने वाले बुधवार को बर्खास्त करने का मन बना लिया है.
क्या है पूरा मामला?
कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर अपने ही मंत्री से घूस लेने का आरोप लगाया था. कपिल मिश्रा ने कहा था कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को उनकी सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने दो करोड़ रुपये नकद दिए हैं. ये पैसे उन्होंने अरविंद केजरीवाल को घर पर दिए थे. कपिल मिश्रा ने कहा था कि केजरीवाल को रुपए लेते हुए उन्होंने अपनी आंखों से देखे हैं. कपिल मिश्रा ने मंत्रिमंडल से निकाले जाने के बाद ये खुलासा किया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.