रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी पर सात बैंकों के 3995 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी का आरोप है. सीबीआई उन्हें गिरफ्तार कर चुकी है. इस बीच पिछले 20 घंटों से उनके कानपुर स्थिति आवास पर लगातार छापेमारी चल रही है.
Kanpur: Visuals from outside #Rotomac Pens owner #VikramKothari's residence. CBI raid at his residence has been underway for more than 20 hours. pic.twitter.com/mgRRAGCvsg
— ANI UP (@ANINewsUP) February 20, 2018
इस दौरान सीबीआई अधिकारी आरआर सिंह ने कहा था कि जांच चल रही है. अभी वह इसपर कुछ नहीं कहेंगे. छापेमारी को सीबीआई की एक बड़ी टीम अंजाम दे रही है. हालांकि अभी तक किसी तरह की जानकारी बाहर नहीं आ सकी है.
Raids conducted by CBI at #Rotomac owner #VikramKothari's residence in Kanpur pic.twitter.com/rlHLvNUmmj
— ANI UP (@ANINewsUP) February 19, 2018
सीबीआई ने कहा है कि शिकायत में आरोप लगाए गए हैं कि रोटोमैक केस में साजिशकर्ताओं ने सात बैंकों के कंसोर्टियम के साथ 2919 करोड़ रुपए (प्रिंसिपल अमाउंट) के लोन को लेकर धोखाधड़ी की है. वहीं ब्याज मिलाकर रोटोमैक पर कुल 3695 करोड़ रुपए की देनदारी बनती है.
जिन बैंकों के साथ धोखाधड़ी की गई है, उसमें बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स शामिल हैं.
#Rotomac Case: According to FIR copy loan exposure of banks are- Bank of India: 754.77 cr, Bank of Baroda: 456.63 cr, Indian Overseas Bank: 771.07 cr, Union Bank of India: 458.95 cr, Allahabad Bank: 330.68 cr, Bank of Maharashtra: 49.82 cr, Oriental Bank of Commerce: 97.47 cr.
— ANI (@ANI) February 19, 2018
सीबीआई के आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार सुबह बताया था कि विक्रम कोठारी, उनकी पत्नी और बेटे से कानपुर के उनके आवास में पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद सीबीआई ने कोठारी को गिरफ्तार कर लिया.
इससे पहले सीबीआई ने रोटोमैक पेन कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी व अन्य के खिलाफ सोमवार को एक मामला दर्ज किया था. कानपुर स्थित कोठारी के आवास पर जांच एजेंसी ने छापेमारी भी की थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.