live
S M L

कमला मिल्स आगजनी: लापरवाही से हुए हादसे पर दिनभर हुई राजनीति

मुंबई के लोअर परेल इलाके के कमला मिल्‍स कंपाउंड में गुरुवार देर रात लगी भीषण आग ने 14 लोगों की जान ले ली जबकि 55 लोग गंभीर रूप से झुलस गए

Updated On: Dec 29, 2017 10:58 PM IST

FP Staff

0
कमला मिल्स आगजनी: लापरवाही से हुए हादसे पर दिनभर हुई राजनीति

मुंबई के लोअर परेल इलाके के कमला मिल्‍स कंपाउंड में गुरुवार देर रात लगी भीषण आग ने 14 लोगों की जान ले ली जबकि 55 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. मरने वालों में 11 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं. ज्यादातर महिलाओं की लाश वॉशरूम से बरामद हुई हैं.

इस गंभीर हादसे के बाद तरह-तरह की बयानबाजी भी सामने आई. कई लोगों ने अपनी संवेदना व्यक्त की तो कई लोगों ने असंवेदनशील बयानों से पीड़ितों के जले पर नमक छिड़कने का काम किया.

ऐसे हुआ हादसा

'लंडन टैक्सी बार' में 50 से 60 लोग मौजूद थे. रात 12.30 बजे मोजो टेरेस रेस्तरां में आग लगी. आग लगते ही अफरा तफरी मच गई. रात 12:45 बजे फ़ायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने लोगों को निकाला.

हादसे के समय वहां मौजूद डॉक्टर सुलभा ने विस्तार से इस अग्निकांड की जानकारी दी. चश्मदीद डॉक्टर सुलभा ने बताया कि हम कुछ दोस्त रेस्तरां में डिनर करने गए थे. तकरीबन 12 से 12.15 बजे का समय था. तभी रेस्तरां के एक कोने में आग लगी. इस आग ने 5 से 10 सेकंड में ही पूरे रेस्तरां को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद वहां भगदड़ मच गई. लोगों जान बचाने के लिए भागने लगे.

डॉक्टर सुलभा के मुताबिक, रेस्तरां में एंट्री गेट बहुत ही छोटा था. सभी लोग जान बचाने के लिए इस गेट की ओर दौड़े. इस दौरान भगदड़ मच गई और कई लोग दब गए. किचन के रास्ते से पीछे से एग्जिट था. ग्राहकों को तो अंदाजा भी नहीं था कि किधर एग्जिट है. तकरीबन 100-150 लोग थे, जब ये घटना हुई. रेस्तरां स्टाफ ने लोगों की काफी मदद की. कुछ लोग जाने बचाने के लिए वॉशरूम में छिप गए, लेकिन बाद में पता चला की वो नहीं रहे.

रेस्तरां अग्निकांड के एक अन्य चश्मदीद विजय त्रिपाठी ने बताया कि आग बहुत भयानक थी. देखते ही देखते आगे ने पूरे रेस्तरां को अपनी चपेट में ले लिया. भगदड़ मच गई. इसके बाद वहां आग के अलावा कुछ नहीं दिख रहा था. ऐसा लग रहा था जैसे आतिशबाजी हो रही हो, धमाकों के जैसी आवाजें आ रही थीं.

पोस्टमॉर्टम करनेवाले डॉक्टर ने कहा, दम घुटने से हुई मौत

मरनेवालों में जीत (49 साल), प्रीती (36 साल), तेजल, प्रमिला, विश्वा (23 साल), वीणा (28 साल), कविता (36), पारोली (30), धैर्य (26 साल) मनीषा (30 साल), यश (27), तीन अन्य के नाम का पता अभी नहीं चल पाया है. मृतकों का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉ. राजेश डेरे ने बताया कि पोस्टमॉर्टम में साफ हुआ है कि सभी मौतें दम घुटने की वजह से हुई हैं. पुलिस ने इस मामले में गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है.

बिना लाइसेंस का चल रहा था रेस्टोरेंट

बताया जा रहा है कि जिस रेस्टोरेंट में आग सबसे पहले लगी, वो बगैर लाइसेंस के चल रहा था. रेस्टोरेंट मालिक पर गैर इरादतन हत्या के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले से म्युजिक कंपोजर शंकर महादेवन के बेटे सिद्धार्थ महादेवन का नाम भी सामने आया है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, बिल्डिंग में स्थित मोजो बिस्त्रो रेस्तरां के मालिक हैं सिद्धार्थ महादेवन. और बीएमसी के सूत्रों के मुताबिक, इस रेस्तरां के अपर सेक्शन में 25 गैस सिलिंडर रखी हुई थीं.

संसद में उठा मुद्दा, सांसदों ने की न्यायिक जांच की मांग

इधर संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान भी इस हादसे की चर्चा हुई. बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के भ्रष्ट अधिकारियों और परिसर के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि परिसर में अवैध निर्माण हुआ था जो हादसे की वजह बना.

बीएमसी के मेयर विश्वनाथ महादेवश्वर ने इस घटना पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, यह काफी बड़ी घटना है. 14 लोगों की जान चली गई. मामले में हाई लेवल जांच के आदेश दे दिए गए हैं. कोई भी अधिकारी हो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. जांच के बाद पता लगेगा कि यहां किसकी जिम्मेदारी है. सबकुछ देखना मेरे लिए संभव नहीं है. हम सभी जगह नहीं हो सकते हैं.

मेयर और हेमा मालिनी के विवादित बोल

मेयर के इस बयान के बाद उनके इस्तीफे और उन्हें हटाने की मांग जोर पकड़ने लगी है.

इस हादसे पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भी संवेदनहीन बयान दिया है. उन्होंने कमला मिल्स में लगी इस आग के लिए एक तरह मुंबई की बढ़ती आबादी को जिम्मेदार बताते हुए कहा, 'निर्माण से पहले चेक किया जाना चाहिए कि जाने आने का रास्ता है या नहीं. मुंबई के अंदर एक और मुंबई बनाया जा रहा है. एक शहर के बाद दूसरे शहर पर विकास के लिए जाना चाहिए. जनसंख्या नियंत्रण के बारे में सोचना चाहिए.'

बीएमसी के पांच अफसर सस्पेंड

सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने हादसे के लिए जिम्‍मेदार बीएमसी के पांच अधिकारियों को सस्‍पेंड कर दिया जबकि होटल के मालिकों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने के आदेश दिए.

इस दौरान सीएम ने कहा कि अगर जांच में बीएमसी अधिकारियों की लापरवाही सामने आई तो उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी. इसी के साथ मुख्‍यमंत्री ने शहर में अन्य सभी जगहों पर फायर ऑडिट करने के भी आदेश जारी किए. उन्‍होंने अधिकारियों ने आदेश दिया कि जहां भी नियमों का उलंल्घन पाया जाएगा उसे तुरंत गिरा देने के आदेश दिए जाएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi