अभिनेता कमल हासन का मंगलवार को जन्मदिन है. हालांकि उन्होंने कहा है कि वह अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे और इसकी बजाय वह मूसलाधार बारिश से प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे. कमल हासन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता बारिश से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्र पल्लीकरानाई भी जाएंगे और वहां बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे.
राजनीति में आ सकते हैं
प्रवक्ता ने बताया, ‘इस साल उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय किया है, जब चेन्नई के लोग बारिश से परेशान हैं. इसके बजाय वह अवडी में नरपानी इयक्कम (कल्याण आंदोलन) द्वारा बनाए गए मेडिकल कैंप जाएंगे.’ हासन के प्रवक्ता ने ज्यादा जानकारी दिए बिना बताया कि हासन लोगों से बातचीत करेंगे और भविष्य की योजनाओं को लेकर लोगों से मुलाकात करेंगे.
साथ ही उन्होंने अपने ऐसे चाहने वालों को संदेश दिया है जो इस बात से खुश नहीं हैं कि वह अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं. उन्होंने कहा है कि यह बेहतर होगा कि वह इस दिन का इस्तेमाल किसी बेहतर कार्य में दें जिससे लोगों का भला हो.
To those who love me and dislike the idea of my cancelling my birthday celeberations pic.twitter.com/hkSPJj97C9
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) November 6, 2017
गौरतलब है कि कमल हासन के राजनीति में आने की अटकलें लंबे वक्त से लगाईं जा रही हैं. माना जा रहा है कि वह जल्द ही राजनीति में कदम रख सकते हैं. उनके जन्मदिन ना मनाने और पीड़ितों से मिलना भी इसी मद्देनज़र जनता के बीच उनकी छवि बनाने से जोड़ कर देखा जा रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.