जस्टिस रंजन गोगोई देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे. मौजूदा चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने मंगलवार को केंद्र सरकार को एक लेटर भेजकर गोगोई के नाम की सिफारिश की है. गोगोई 3 अक्टूबर को देश के चीफ जस्टिस पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे. वह 17 नवंबर 2019 तक इस पद पर रहेंगे. दीपक मिश्रा के बाद गोगोई सबसे वरिष्ठ जज थे. मिश्रा ने गोगोई के नाम की सिफारिश की थी और लॉ मिनिस्ट्री ने उनकी सिफारिश मान ली है.
कभी बिगड़े थे रिश्ते
जनवरी में वर्तमान CJI दीपक मिश्रा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के चार सबसे वरिष्ठ जजों ने मिलकर झंडा बुलंद किया था. इनमें जस्टिस रंजन गोगोई भी थे. विरोध के बावजूद अगले CJI के लिए वर्तमान CJI दीपक मिश्रा ने जस्टिस गोगोई के नाम की सिफारिश की है.
ऐसे में जस्टिस गोगोई का अगला CJI बनना लगभग तय है. उनके अगले CJI होने की बात पर मुहर केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद लग जाएगी. इसके बाद 3 अक्टूबर को वह अपने पद की शपथ लेंगे. मौजूदा मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा 2 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं. अगला CJI बनने के बाद जस्टिस रंजन गोगोई करीब 1 साल 1 महीने अपने पद पर रहेंगे और 17 नवंबर, 2019 को रिटायर होंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.