live
S M L

इंदिरा बनर्जी बनीं SC की जज, कोर्ट के इतिहास में पहली बार 3 महिला जज

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा ने इंदिरा बनर्जी को एक समारोह में जज पद की शपथ दिलाई

Updated On: Aug 07, 2018 03:47 PM IST

Bhasha

0
इंदिरा बनर्जी बनीं SC की जज, कोर्ट के इतिहास में पहली बार 3 महिला जज

मंगलवार को जस्टिस इंदिरा बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली. इसके बाद अब यहां जजों की कुल संख्या बढ़कर 25 हो गई है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट में महिला जजों की संख्या भी बढ़कर 3 हो गई.

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) दीपक मिश्रा ने उन्हें एक समारोह में यह शपथ दिलाई.

न्यायालिका के इतिहास में पहली बार अब सुप्रीम कोर्ट में 3 महिला जज- आर भानुमति, इंदु मल्होत्रा और इंदिरा बनर्जी हैं.

आजादी के बाद 1950 में सुप्रीम कोर्ट के अस्तित्व में आने के बाद से अब तक 8 महिला जजों की नियुक्ति यहां हो चुकी हैं. इनमें सबसे पहली महिला जज फातिमा बीवी थीं जिनकी नियुक्ति वर्ष 1989 में हुई थी.

मद्रास हाईकोर्ट से प्रमोशन लेकर सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त होने वाली जज बनर्जी 23 सितंबर, 2022 को रिटायर होंगी. मद्रास हाईकोर्ट से पहले वो कलकत्ता हाईकोर्ट में जज और फिर वहीं पर चीफ जस्टिस रह चुकी हैं.

जस्टिस बनर्जी से पहले वरिष्ठ वकील इंदु मल्होत्रा सुप्रीम कोर्ट में जज बनने वाली सातवीं महिला थीं. इंदु मल्होत्रा पहली महिला जज हैं जिनकी सीधे सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति हुई.

जस्टिस फातिमा बीवी के बाद जस्टिस सुजाता वी मनोहर, जस्टिस रूमा पाल, जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा, जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई और फिर जस्टिस आर भानुमति सुप्रीम कोर्ट में जज बनीं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi