बुधवार से सुप्रीम कोर्ट में कई अहम मामलों पर सुनवाई चल रही है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण आधार कार्ड की अनिवार्यता के खिलाफ दाखिल याचिकाओं का मसला कोर्ट में है. इसके अलावा भी शीर्ष अदालत कई मामलों को देख रही है. इसी बीच खबर आई है कि चीफ जस्टिस के खिलाफ और सुप्रीम कोर्ट के न्यायिक प्रशासन पर बगावती तेवर दिखाने वाले जस्टिस चेलमेश्वर बुधवार को छुट्टी पर चले गए.
Matters before Court No.2 of Supreme Court, for 17 January not taken up due to unavailability of Justice Jasti Chelameswar. pic.twitter.com/JkkON2KgSK
— ANI (@ANI) January 17, 2018
जस्टिस चेलमेश्वर के 17 जनवरी को छुट्टी पर जाने से सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट नंबर 2 में केस की सुनवाई नहीं हो सकी. इस केस की सुनवाई के लिए उनके साथ जस्टिस संजय किशन कौल भी नामित थे. सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी नोटिस से इस बात की जानकारी मिली है.
इसके अलावा, सूत्रों की मानें तो बुधवार को चीफ जस्टिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले चारों जजों से मतभेद खत्म करने के लिए लंच के बाद मिलने वाले थे. लेकिन जस्टिस चेलमेश्वर के छुट्टी पर रहने के कारण लग रहा है कि यह मुलाकात सफल नहीं हो पाएगी.
जस्टिस चेलमेश्वर के छुट्टी पर जाने से लग रहा है कि मतभेद सुलझता हुआ नहीं दिख रहा है. इसे पहले बार काउंसिल ऑफ इंडिया समेत अटॉर्नी जनरल ने विवाद को खत्म करने की तमाम कोशिश की लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला.
केके वेणुगोपाल ने मंगवार को कहा कि लगता है अभी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और अभी सब ठीक होने में वक्त लगेगा. चीफ जस्टिस से मुलाकात के दिन जस्टिस चेलमेश्वर का छुट्टी पर जाना अटॉर्नी जनरल की बात को सही साबित कर रहा है.
12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जजों जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और सुप्रीम कोर्ट के काम काज करने के तरीकों पर सवाल उठाया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.