विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने कहा है कि इराक में मारे गए सभी 39 भारतीय अवैध रूप से वहां गए थे. उन्होंने यह बात सोमवार को इराक से मारे गए लोगों के शवों को भारत लाने के बाद कही.
सिंह ने कहा, इन सभी लोगों का मध्य पूर्व (मिडिल ईस्ट) देशों के किसी भी भारतीय दूतावास में कोई रिकॉर्ड नहीं है. इससे पता चलता है कि यह सभी लोग वहां ट्रैवल एजेंट के जरिए गैर-कानूनी रूप से गए थे.
उन्होंने देशवासियों विशेष तौर पर नौजवानों से अवैध एजेंटों के जरिए गैर-कानूनी ढंग से विदेश नहीं जाने की भी अपील की.
विदेश राज्य मंत्री सोमवार को 38 भारतीय नागरिकों के शव और अवशेषों को एक विशेष विमान से वापस लेकर लौटे हैं. एक भारतीय के शव की पहचान नहीं हो पाई है जिससे उसे नहीं लाया जा सका है.
सोमवार को ही जनरल वी के सिंह इन शवों को अमृतसर लेकर गए थे जहां 27 अवशेषों को उनके परिवारवालों को सुपुर्द किया गया. इसके बाद वो शेष शवों को लेकर पहले कोलकाता फिर पटना गए. यहां भी मारे गए लोगों के अवशेषों को उनके घरवालों के हवाले किया गया.
MoS MEA VK Singh arrives in #Delhi after handing over bodies of 5 people (killed in Iraq's Mosul) in Bihar, says, 'have again sent sample of Raju Yadav for DNA testing, will bring back his body as soon as testing is completed' pic.twitter.com/dCgIvPBwPR
— ANI (@ANI) April 2, 2018
पंजाब सरकार ने मारे गए राज्य के सभी 27 लोगों के परिवारवालों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद और उनके एक सदस्य को उसकी योग्यता के अनुसार नौकरी देने की घोषणा की है.
Ex-gratia compensation of Rs 5 lakh per family, job for one person per family will be given and current pension of Rs 20,000 to continue: Punjab Minister Navjot Singh Sidhu on compensation for 27 of 39 Indians killed in Iraq who were from Punjab pic.twitter.com/KIaHKBrzR5
— ANI (@ANI) April 2, 2018
रोजगार और नौकरी के लिए भारत से इराक गए इन सभी लोगों को जून 2014 में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी. इनके मारे जाने की पुष्टि पिछले दिनों विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में की थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.