live
S M L

गुजरात: कोर्ट से भागने पर मजबूर हुए जज और वकील, वजह हैरान कर देगी

जिस जगह यह कोर्ट स्थित है, उसे चोटिल्ला कहा जाता है. इसके चारों ओर जंगल हैं

Updated On: Dec 14, 2018 04:15 PM IST

FP Staff

0
गुजरात: कोर्ट से भागने पर मजबूर हुए जज और वकील, वजह हैरान कर देगी

गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में शुक्रवार दोपहर एक हैरान कर देने वाला वाकया हुआ. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक यहां एक लोकल कोर्ट में अचानक एक तेंदुआ घुस आया जिसके बाद पूरे माहौल में तनाव बढ़ गया.

बड़ी मुश्किल से जज, वकील और बाकी स्टाफ ने तेंदुए को कोर्टरूम में बंद किया और वन विभाग के अधिकारियों का इंतजार करने लगे. सुरेंद्रनगर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, 'कोर्ट का सारा स्टाफ सुरक्षित है. वन विभाग की टीम रास्ते में हैं.'

जिस जगह यह कोर्ट स्थित है, उसे चोटिल्ला कहा जाता है. इसके चारों ओर जंगल हैं, जहां तेंदुए पाए गए हैं. इस महीने की शुरुआत में गुजरात सचिवालय में आधे दिन तक काम बाधित रहा था जब 5 नवंबर को सीसीटीवी में सामने आया ता कि एक तेंदुआ परिसर में घुस आया है.

दक्षिण गुजरात में 21 नवंबर से 26 नवंबर के बीच तेंदुओं के आतंक की वजह से 3 लोगों की जान जा चुकी है. 2016 के आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में 1395 तेंदुए हैं.

ये भी पढ़ें: 16वीं लोकसभा के सबसे वरिष्ठ सांसद और इंदिरा के तीसरे 'बेटे' को कांग्रेस ने सौंपी है मध्य प्रदेश की कमान

ये भी पढ़ें: राफेल डील: राजनाथ बोले- राहुल ने राजनीतिक लाभ के लिए लोगों को किया गुमराह, मांगें माफी

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi