live
S M L

गोरखपुर जल्दी ही मेडिकल हब बनेगा, लोगों को इलाज के लिए यहां से बाहर नहीं जाना पड़ेगा: जेपी नड्डा

नड्डा गोरखपुर में प्रशिक्षु नर्सों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मंत्री ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे कामों को भी गिनाया

Updated On: Feb 10, 2019 04:36 PM IST

FP Staff

0
गोरखपुर जल्दी ही मेडिकल हब बनेगा, लोगों को इलाज के लिए यहां से बाहर नहीं जाना पड़ेगा: जेपी नड्डा

केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने एक कार्यक्रम में गोरखपुर में स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ती उपलब्धता के बारे में बताया. उन्होंने दावा किया कि गोरखपुर आने वाले समय में यूपी में मेडिकल हब के तौर पर जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि- 'यूपी में स्वास्थ्य का जो केंद्र बिंदु बन गया है, वो गोरखपुर बन गया है. आप आने वाले समय में देखना, लोग लखनऊ से लेकर के, इधर से लेकर के, अब आपको नहीं जाना पड़ेगा, अब वहां से भी लोग आप के पास आएंगे, ये हब बनेगा मेडिकल एजुकेशन का.'

नड्डा गोरखपुर में प्रशिक्षु नर्सों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मंत्री ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे कामों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमने सात टीके से बढ़ाकर 12 कर दिए. टीकाकरण 62 प्रतिशत से बढकर 85 हो गया. साल के अंत तक इसे 90 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य है. 1.5 लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बने.

उन्होंने ये भी कहा कि- बीमारी के कारण 30% लोग गरीबी की रेखा से नीचे आ जाते थे. पीएम मोदी ने ऐसी 40% आबादी को 5 लाख का हेल्थ कवर दिया. अब तक 11 लाख 80 हजार लोग, इस योजना से 1400 करोड़ का लाभ ले चुके हैं. देश में 118 मेडिकल कॉलेज खोले गए. इनमें 82 ऐसी जगहों पर हैं जहां आना जाना बहुत कठिन है. 18,935 एमबीबीएस सीटें बढ़ीं. गोरखपुर में 1600 करोड़ रुपए की लागत से एम्स की बिल्डिंग बन रही है. इस पर हर साल 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे. 55 साल में सूबे को 13 मेडिकल कॉलेज मिले, हमने 55 माह में इतने कॉलेज दिए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi