राजस्थान के जोधपुर शहर में गुरुवार को पुलिस कमिश्नर ने हाईकोर्ट में एक याचिका पर सुनवाई के दौरान खुद पैरवी की. सुनवाई के दौरान पैरवी करते हुए उन्होंने कहा कि अपराधी हाईटेक हो चुके हैं. कानून की जिन दलीलों को बचाव पक्ष के वकील ने रखा है वह 1980 के हैं. जबकि हम 2018 में जी रहे हैं. एक तरफ एक अपराधी के हित हैं तो दूसरी तरफ जनहित हैं. ऊपर ईश्वर है और सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में धरती के ईश्वर है. आज के समय के हिसाब से वॉइस सैंपल लेने की अनुमति बहुत जरूरी है.
कोर्ट में यह सुनवाई जोधपुर शहर में रंगदारी के लिए फायरिंग कर दहशत फैलाने और व्यापारी वासूदेव की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी विक्का उर्फ विक्रमजीत की आवाज के नमूने को लेकर हुई. राज्य सरकार की ओर से दायर विविध फौजदारी याचिका पर हाईकोर्ट जस्टिस विजय विश्नोई की कोर्ट में सुनवाई हुई.
सुनवाई के दौरान याचिका में सरकार की ओर से पुलिस आयुक्त अशोक राठौड़ ने न्यायहित में स्वयं पैरवी की. उन्होंने वर्तमान के परिपेक्ष्य में अपराधियों के हाईटैक हो जाने और कानून के पुराने होने के चलते पुलिस जांच में आ रही बाधाओं से हाईकोर्ट को अवगत करवाया. इसके साथ ही उन्होंने भावुक तरीके से मजबूती के साथ अदालत में पक्ष रखते हुए कहां कि एक तरफ एक अपराधी के अधिकार हैं तो दूसरी ओर आम जनता का हित है.
उन्होंने जस्टिस की तुलना भगवान से करते हुए कहा कि ऊपर भगवान है और धरती पर भगवान के रूप में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में न्यायाधीश हैं. जनता के हित और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए आवाज के नमूना लेना आवश्यक है. बचाव पक्ष के अधिवक्ता संजय विश्नोई ने बताया कि समय अभाव के चलते गुरुवार को सुनवाई पूरी नहीं हो पाई. अब आगे की सुनवाई शुक्रवार को फिर होगी.(न्यूज 18 के लिए राजस्थान से चंद्रशेखर व्यास की रिपोर्ट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.