live
S M L

जोधपुर: आसाराम को झटका, पैरोल देने से किया इनकार

जोधपुर जिला पैरोल समिति ने आसाराम की पैरोल की अर्जी खारिज कर दी है.

Updated On: Jan 24, 2019 05:55 PM IST

FP Staff

0
जोधपुर: आसाराम को झटका, पैरोल देने से किया इनकार

यौन उत्पीड़न मामले में सजा काट रहे आसाराम को झटका लगा है. जोधपुर जिला पैरोल समिति ने आसाराम की पैरोल की अर्जी खारिज कर दी है.

आसाराम ने 20 दिन की पैरोल के लिए अर्जी दी थी. लेकिन जोधपुर जिला पैरोल समिति ने पैरोल देने से इनकार कर दिया है. जिला पैरोल समिति ने आसाराम की याचिक को खारिज कर दिया. आसाराम जोधपुर सेंट्रल जेल में नाबालिग लड़की के साथ रेप मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है.

वहीं इससे पहले भी आसाराम की पैरोल याचिका खारिज हो चुकी है. 19 दिसंबर 2018 को राजस्थान हाईकोर्ट ने 20 दिनों की पैरोल याचिका खारिज की थी. इसके अलावा नवंबर 2018 में जोधपुर जिला पैरोल समिति ने आसाराम की 20 दिनों की पैरोल याचिका खारिज कर दी थी.

दरअसल, पिछले साल अप्रैल में जोधपुर की अदालत ने आसाराम को दोषी करार दिया था. सजा सुनाते हुए आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. वहीं आसाराम आश्रम की वार्डन शिल्पी और उनके सहयोगी शरद को भी कोर्ट ने 20-20 साल कैद की सजा सुनाई थी. यूपी के शाहजहांपुर की एक किशोरी के जरिए आसाराम पर दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद 2013 में आसाराम को गिरफ्तार किया गया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi