जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के उस सर्कुलर का स्वागत किया जिसमें देशभर के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों से 29 सितंबर को ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ मनाने को कहा गया है. उधर, जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने कहा कि वह ‘सोमवार को कार्यक्रम को अंतिम रूप’ देगा.
यूजीसी द्वारा गुरुवार को जारी सर्कुलर ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि वह राज्य में इस सर्कुलर का पालन नहीं करेगी. तृणमूल और कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह कदम बीजेपी के राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा है. हालांकि केंद्र ने इसे देशभक्ति बताया है. जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार ने इस सर्कुलर का स्वागत किया.
Observation of "Surgical Strike Day" on 29th September 2018 by Universities is a welcome move to pay our tributes to the armed forces. JNU is proud of our defence forces as the officers who graduate from India's six major defence institutes are our alumni. pic.twitter.com/4SAOqhkPLK
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) September 21, 2018
उन्होंने टि्वटर पर पोस्ट किया कि विश्वविद्यालयों द्वारा 29 सितंबर 2018 को ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ मनाना सैन्य बलों को के प्रति अपना सम्मान दिखाने हेतु स्वागत योग्य कदम है. जेएनयू को अपने रक्षा बलों पर गर्व है क्योंकि भारत के छह प्रमुख रक्षा संस्थानों से स्नातक अधिकारी हमारे पूर्व छात्र हैं.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि कार्यक्रम को सोमवार को अंतिम रूप दिया जाएगा.
उधर, दिल्ली विश्वविद्यालय के सूत्रों ने कहा कि उन्हें गुरुवार को देर से सर्कुलर प्राप्त हुआ और शुक्रवार को राजपत्रित अवकाश होने के कारण इस पर कदम उठाने के लिए सोमवार को फैसला किया जाएगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.