live
S M L

JNU की प्रवेश परीक्षा में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए अब कब होंगे एग्जाम

जेएनयू प्रशासन की ओर से प्रवेश परीक्षा 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी

Updated On: Sep 15, 2017 01:28 PM IST

FP Staff

0
JNU की प्रवेश परीक्षा में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए अब कब होंगे एग्जाम

लंबे समय से जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में सयुंक्त प्रवेश परीक्षा के समय में बदलाव की मांग की जा रही थी. इसी को देखते हुए जेएनयू प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा के समय में बदलाव किया है. जेएनयू के रजिस्‍ट्रार प्रोफेसर प्रमोद कुमार के अनुसार जेएनयू में 2018-19 के लिए अब संयुक्त प्रवेश परीक्षा मई-जून में नहीं दिसम्बर 2017 में होगी.

जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार ने बताया, 2018 के लिए प्रवेश परीक्षा इस साल दिसंबर में आयोजित की जाएगी. परीक्षा कराने के तौर तरीकों के लिए एक समिति गठित की गई है. उन्होंने कहा कि हम उस प्रस्ताव को अमल में ला रहे हैं जिसे काफी पहले मंजूरी मिल गई थी. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय एमफिल और पीएचडी पाठयक्रमों के लिए शिक्षकों के पास उपलब्ध सभी रिक्त पदों को दिसंबर तक भरेगा.

ये है खास बातें

- 15 सितंबर यानी शुक्रवार सुबह 10 बजे से होंगे ऑनलाइन एपलिकेशन जमा.

- नेपाल के काठमांडू सहित देश के 53 शहर में होंगे एग्जाम

- परीक्षार्थी jnu.ac.in पर सीधे अप्लाई कर सकते हैं.

- एग्जाम 27, 28, 29 और 30 दिसम्बर 2017 को होंगे.

- जेएनयू ने शैक्षणिक वर्ष 2018-19 के लिए एम.फिल / पीएचडी पाठ्यक्रमों में 720, बीए पाठ्यक्रमों में 459 और एमए, एमएससी, एम टेक और एमपीएच पाठ्यक्रमों में 1,118 सीटों की पेशकश की है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi