उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भीड़ की हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या को लेकर कई संदिग्धों के नाम सामने आए. जिनमें एक नाम सेना के जवान जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी का भी है. यूपी के बुलंदशहर में कथित गोहत्या के बाद भड़की हिंसा के मामले में आरोपी सेना के जवान जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी को शनिवार आधीरात को गिरफ्तार कर लिया गया था और स्थानीय कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
आरोपी जीतू ने बुलंदशहर हिंसा में नाम आने पर जीतू का कहना है- मैं भगोड़ा नहीं हूं. मैंने कुछ गलत नहीं किया है. मुझे फंसाया जा रहा है.
Jitu Fauji, an accused in #BulandshaharViolence: I am not an absconder. I haven't done anything wrong. I am being framed. pic.twitter.com/YQMqyXpviU
— ANI UP (@ANINewsUP) December 9, 2018
बता दें कि बीते सोमवार 3 दिसंबर को बुलंदशहर के स्याना थाना क्षेत्र के चिंरागवठी में गोहत्या की अफवाह पर भड़की भीड़ ने थाने को आग लगा दिया था. इस हिंसा और आगजनी में थाना प्रभारी (एसएचओ) सुबोध कुमार सिंह और सुमित कुमार नाम का एक स्थानीय युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी.
घटना के बाद सरकार ने मेरठ जोन के एडीजी के नेतृत्व में पूरे मामल की जांच बिठा दी थी. पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज किए हैं. इनमें 27 नामजद लोगों और 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना पर कड़ा कदम उठाते हुए यूपी सरकार ने जिले के एसएसपी का तबादला कर दिया था.
ये भी पढ़ें:
बुलंदशहर हिंसा: हटाए गए जिले के SSP, नए कप्तान बने प्रभाकर चौधरी
बुलंदशहर हिंसा: जीतू फौजी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.