हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
उन्होंने कहा कि यह कोई ‘आजादी का आंदोलन’ नहीं बल्कि एक ‘कृत्रिम आंदोलन’ है. इसे ‘भाड़े के सिपाहियों के माध्यम से चलाया जा रहा’ है. हाल यह है कि इसने अब एक उद्योग का रूप ले लिया है.
उन्होंने कहा कि घाटी के युवा अब उन तत्वों के नापाक इरादों को समझ गए हैं. वे लोग उन्हें ‘बलि का बकरा’ की तरह इस्तेमाल करते रहे हैं. जबकि उनके खुद के बच्चे सुरक्षित जगहों पर रह रहे हैं.
यह आंदोलन नहीं, सिर्फ मजाक है
उन्होंने आज कहा, ‘कश्मीर में आजादी के आंदोलन जैसी कोई चीज नहीं है. यह सिर्फ एक मजाक है. यह कृत्रिम आजादी का संघर्ष है.
यह भाड़े के सिपाहियों से चलाया जा रहा आंदोलन है जिसने अब एक उद्योग का रूप ले लिया है जिसमें कई निहित स्वार्थ जुड़े हुए हैं और आजादी के संघर्ष के नाम पर ऐसे लोग अशांति फैलाते हैं.’
इससे पहले उन्होंने कहा था कि जम्मू कश्मीर के बारे में 'नजरिया बदलने' की जरूरत है क्योंकि कश्मीर मुद्दे जैसी कोई बात ही नहीं है और चर्चा इस बात पर होनी चाहिए कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को कैसे वापस हासिल किया जाए?