live
S M L

झारखंड के हजारीबाग में उग्रवादियों ने निर्माण कंपनी की गाड़ियां फूंकी

झारखंड के हजारीबाग में उग्रवादी संगठन में कुछ गाड़ियों में आग लगा दी है.

Updated On: Dec 03, 2016 08:11 AM IST

FP Staff

0
झारखंड के हजारीबाग में उग्रवादियों ने निर्माण कंपनी की गाड़ियां फूंकी

झारखंड के हजारीबाग जिले में एक उग्रवादी संगठन में सड़क निर्माण में लगी कुछ गाड़ियों में आग लगा दी है.

खबरों के मुताबिक, झारखंड रक्षा दल उग्रवादी संगठन ने शुक्रवार रात तकरीबन दो बजे केरेडारी प्रखंड के डमहा बागी में सड़क निर्माण में लगी तीन छोटी गाड़ियों को आग लगा दी. उग्रवादियों ने सुरक्षा में तैनात एक गार्ड की भी पिटाई कर दी. इस घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर है. यह कंपनी हजारीबाग से बीजूपाड़ा तक सड़क निर्माण का काम कर रही है.

मीडिया रिपोर्टस में कहा गया है कि घटना की जिम्मेदारी लेते हुए उग्रवादी संगठन ने कई जगहों पर परचा भी छोड़ा है. इस उग्रवादी संगठन ने नवंबर के महीने में भी एक ऐसी ही घटना को अंजाम दिया था. खबर के मुताबिक, संगठन के मुखिया अमित जी ने घटना की जिम्मेदारी ली है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi