live
S M L

धनबाद में नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, मालगाड़ी की 15 बोगियां डिरेल

धनबाद-गढ़वा रूट के रॉय और खलारी स्टेशन के बीच तड़के 2:15 am पर नक्सलियों ने धमाका किया.

Updated On: Feb 19, 2019 11:01 AM IST

FP Staff

0
धनबाद में नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, मालगाड़ी की 15 बोगियां डिरेल

झारखंड के धनबाद में नक्सलियों ने एक रेलवे ट्रैक उड़ा दिया, जिसकी वजह से वहां से गुजर रही एक मालगाड़ी की 15 बोगियां डिरेल हो गईं. ये घटना मंगलवार बिल्कुल सुबह में हुई. इस घटना से इस रूट पर गाड़ियों की सेवा बाधित हो गई है.

न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड के धनबाद जिले में मंगलवार तड़के नक्सलियों ने एक रेलवै ट्रैक उड़ा दिया, जिसकी वजह से इस बिजी रूट पर गाड़ियों का संचालन रुक गया.

धनबाद-गढ़वा रूट के रॉय और खलारी स्टेशन के बीच तड़के 2:15 am पर नक्सलियों ने धमाका किया.

अधिकारियों ने बताया कि इस रूट पर अप-डाउन की ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है और कई ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा है. इसके अलावा तीन ट्रेनों- बरकाकाना-वारणसी, बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन और बरवाडीह-गोमो एक्सप्रेस को कैंसल भी करना पड़ा है.

इस ब्लास्ट में रेलवे ट्रैक का अच्छा-खासा हिस्सा प्रभावित हुआ है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi