live
S M L

झारखंड: नाबालिग लड़की से रेप के बाद जिंदा जलाने की कोशिश, हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक लड़की 70 फीसदी जल चुकी है और इस वक्त उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Updated On: May 07, 2018 10:03 AM IST

FP Staff

0
झारखंड: नाबालिग लड़की से रेप के बाद जिंदा जलाने की कोशिश, हालत गंभीर

झारखंड के पाकुड़ा जिले के एक गांव से नाबालिग लड़की का रेप कर उसे जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. ये घटना पाकुड़ा जिले के कंकरबोना गांव की है जहां आरोपी ने 16 साल की लड़की का रेप कर उसे जिंदा जला दिया. जानकारी के मुताबिक लड़की 70 फीसदी जल चुकी है और इस वक्त उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

इलाज के लिए उसे पश्चिम बंगाल के मालदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी.

पाकुड़ा के डिस्ट्रिक कलेक्टर और एसपी ने बताया की लड़की के इलाज के लिए परिवार को 20 हजार रुपए की मदद दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रशासन पीड़िता के इलाज के लिए हर संभव मदद करेगा.

झारखंड में  एक हफ्ते के अंदर ये दूसरा ऐसा मामला सामने आया है जिसमें आरोपियों ने लड़की का रेप कर उसकी हत्या करने की कोशिश की है. इससे पहले चतरा में एक नाबालिग लड़की का रेप कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया था. इस मामले में शनिवार को पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi