फाइनेंशियल क्राइसेस से जूझ रही जेट एयरवेज ने बुधवार को कहा कि वह 25 सितंबर से होने वाली बुकिंग में इकोनॉमी क्लास की फ्लाइट्स में मुफ्त खाना देना बंद कर देगी. हालांकि एयरलाइन चाय और कॉफी समेत मुफ्त में दूसरी पीने की चीजे देना जारी रखेगी.
फिलहाल डोमेस्टिक सेक्टर के 'इकोनॉमी लाइट' और 'इकोनॉमी डील' कैटेगरी में यह व्यवस्था लागू की जाएगी. एयरलाइन का दावा है कि इसके बाद उसके टिकट सस्ते हो जाएंगे.
दो साल पहले एयरलाइन ने 'फेयर चॉयस' सर्विस शुरू की थी, जिसके जरिए कस्टमर्स अपनी यात्रा की जरुरतों के मुताबिक फेयर स्कीम चुन सकते हैं.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने की जेट एयरवेज के खातों की जांच
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को मुश्किल में फंसी जेट एयरवेज के खातों की जांच शुरू की. सूत्रों ने बताया कि लेनदेन और खातों में गड़बड़ी के आरोपों को देखते हुए यह जांच शुरू की गई है. जेट एयरवेज पहले ही फाइनेंशियल क्राइसेस का सामना कर रही है, और भारतीय सेबी और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की जांच के घेरे में है.
सूत्रों ने कहा कि विभाग ने मुंबई हेडक्वार्टर वाली एयरलाइन के खातों की जांच बुधवार को शुरू की. एयरलाइन के चार परिसरों में यह जांच चल रही है. इनमें से दो कैंपस राष्ट्रीय राजधानी और दो मुंबई में है.
इस बारे में संपर्क करने पर एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी जेट एयरवेज के कार्यालय में सर्वे कर रहे हैं. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने पिछले महीने कंपनी के खातों और दस्तावेजों की जांच का आदेश दिया था. जून तिमाही में जेट एयरवेज को 1,323 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.