नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने उड़ान के दौरान सहकर्मी महिला पायलट को थप्पड़ मारने वाले जेट एयरवेज के वरिष्ठ पायलट का उड़ान लाइसेंस निलंबित (रिपीट निलंबित) कर दिया है. वहीं इस मुद्दे को राज्य सभा में उठाते हुए बीजेपी एमपी किरीट सोमैया ने एयरलाइंस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने नागरिक उड्यन मंत्री गजपति राजू को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में जिक्र किया है कि सुबह से ही मीडिया में यह खबर चल रही हैं कि कॉकपिट के अंदर ही पायलट ने महिला पायलट को थप्पड़ जड़ दिया और दोनों कॉकपिट के बाहर गए. 325 जिंदगियों से इस तरह खिलवाड़ करने के लिए एयरलाइंस के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की सोमैया ने मांग की है.
डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच अभी लंबित है और आरोपी पायलट का उड़ान लाइसेंस निलंबित (रिपीट निलंबित) कर दिया गया है. इससे पहले जेट एयरवेज ने उड़ान के दौरान विमान में झगड़े को लेकर दो पायलटों को ड्यूटी से हटा दिया था.
लंदन से एक जनवरी को मुंबई आ रही विमान के एक पुरुष पायलट ने उड़ान के दौरान अपनी एक महिला सहकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया था. कंपनी के एक सूत्र ने कहा कि यह घटना सोमवार को उस समय हुई जब विमान ईरान-पाकिस्तान की हवाई सीमा में था.
संपर्क करने पर कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों के बीच कुछ गलतफहमी हो गई थी और उसे तत्काल ही सुलझा लिया गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.