कोलकाता से मुंबई जाने वाली जेट एयरवेज के प्लेन में सफर कर रहे एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है.बताया जा रहा है कि सोमवार को शख्स किसी से फोन पर बात कर रहा था और फ्लाइट में बम धमाके का जिक्र कर रहा था. जानकारी के मुताबिक सीआईएसएफ के जवानों ने आरोपी को गिरफ्तार कर प्लेन से उतारा और फिर फ्लाइट को दोबारा मुंबई के लिए रवाना कर दिया.
A passenger J Poddar travelling on Kolkata-Mumbai Jet Airways flight was apprehended at Kolkata airport by CISF today .He was reportedly speaking on the phone threatening to blow up the plane
— ANI (@ANI) November 26, 2018
कैसे मिली जवानों को सूचना?
दरअसल जब आरोपी फोन पर पर धमाके की बात कर रहा था तो उसकी ये बातचीत उसके पास बैठे एक और यात्री ने सुन ली और क्रू मेंबर को इसकी जानकारी दे दी.
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार की सुबह जेट एयरवेज के विमान ने कोलकाता से मुंबई के लिए . विमान की सीट संख्या (9W0472) पर बैठे शख्स ने टेकऑफ के तुरंत बाद किसी को फोन किया और बम से उड़ाने की बात कही.
बताया जा रहा है कि आरोपी ने फोन को काले रंग के कपड़े में छुपा रखा था. सहयात्री ने जब क्रू मेंबर को इस बारे में जानकारी दी तो खबर मिलते ही विमान को वापस उतारा गया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. सीआईएसएफ ने आरोपी को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है.
हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी ने पुलवामा हमले को लेकर बयान में कहा है कि बातों का समय निकल चुका है, अब कार्रवाई का वक्त है.
गाज़ी राशिद को राशिद अफगानी के नाम से भी जाना जाता है. वह जैश का टॉप कमांडर है जिसे IED एक्सपर्ट भी माना जाता है
भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना के बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को सीटों के बंटवारे पर सहमति बन सकती है
सोशल मीडिया यूजर्स ने शमिता को ट्रोल करते हुए लिखा है कि '' शमिता को तो लड़की का शुक्रिया कहना चाहिए कि कोई उनके साथ तस्वीर भी लेना चाहता है''
ISL 2018-19, FC Goa vs Kerala Blasters FC: गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ कैरेबियाई टीम में वापसी के तुरंत बाद संन्यास की घोषणा की