live
S M L

जेट एयरवेज का पायलटों को आश्वासन, नौ अक्टूबर तक होगा भुगतान

जेट एयरवेज मैनेजमेंट और घरेलू पायलट यूनियन नेशनल एविएटर गिल्ड के बीच एयरलाइन के मुख्यालय में हुई बैठक के बाद यह भरोसा दिया गया

Updated On: Oct 05, 2018 09:12 PM IST

Bhasha

0
जेट एयरवेज का पायलटों को आश्वासन, नौ अक्टूबर तक होगा भुगतान

निजी क्षेत्र की एयरलाइन जेट एयरवेज ने अपने पायलटों और इंजीनियरों के साथ सीनियर मैनेजमेंट को भरोसा दिलाया है कि उनके बकाया वेतन का भुगतान नौ अक्टूबर तक कर दिया जाएगा. जेट एयरवेज उन्हें अगस्त महीने के वेतन का आंशिक भुगतान कर चुकी है. एयरलाइन के एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

जेट एयरवेज मैनेजमेंट और घरेलू पायलट यूनियन नेशनल एविएटर गिल्ड के बीच एयरलाइन के मुख्यालय में हुई बैठक के बाद यह भरोसा दिया गया.

सूत्र ने बताया कि दोनों पक्षों ने आगे भी बैठक का फैसला किया है ताकि वेतन और अन्य मुद्दों पर विचार किया जा सके.

मामले से जुड़े सूत्र ने कहा, प्रबंधन ने भरोसा दिलाया है कि अगस्त माह के वेतन की 25 प्रतिशत शेष राशि का भुगतान मंगलवार तक कर दिया जाएगा.

इससे पहले एयरलाइन ने छह सितंबर को सूचित किया था कि उसके सीनियर मैनेजमेंट, पायलटों और इंजीनियरों को नवंबर तक उनके वेतन का भुगतान दो किस्तों में किया जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi