तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता का पांच दिसंबर, 2016 को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था. वो कई महीनों तक बीमारी से लड़ी. लेकिन फिर भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. वहीं अब जयललिता के निधन से पहले का उनका एक कथित वीडियो क्लिप सामने आया है. जिसमें जयललिता ग्लास में जूस पीती नजर आ रही हैं.
Network18 #EXCLUSIVE - First ever pictures of J Jayalalithaa inside Apollo hospital. pic.twitter.com/7b6wcUsHaF
— News18 (@CNNnews18) December 20, 2017
ये वीडियो आरके नगर सीट पर होने वाले उपचुनाव से एक दिन पहले सामने आया है. कथित वीडियो एआईएडीएमके के टीटीवी दिनाकरन गुट ने जारी किया है. वीडियो जारी कर दिनाकरन गुट ने आरोप लगाया है कि जयललिता का ठीक से इलाज नहीं किया गया. टीटीवी गुट ने कहा है कि हम उन लोगों का नाम नहीं बताना चाहते, जिन्होंने हमें ये वीडियो जारी करने से रोका था. लेकिन जयाललिता चाहती थीं कि वीडियो बने. आगे उनके और भी वीडियो जारी होंगे. वीडियो जारी होने के बाद चुनाव आयोग ने कहा है कि ये आचार संहिता का उल्लंघन है और चुनाव आयोग टीटीवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगा.
वहीं अपोलो अस्पताल ने वीडियो को लेकर अपनी सफाई में कहा है कि ये वीडियो जयललिता का आधिकारिक वीडियो नहीं है. इसे परिवार के किसी सदस्य ने बनाया है. माना जा रहा है कि दिनाकरन धड़े ने जयललिता की मौत की सच्चाई से पर्दा उठाने के लिए ये वीडियो जारी किया है.
जयललिता के वीडियो को लेकर चुनाव आयोग ने सभी न्यूज चैनलों को निर्देश जारी कर कहा है कि आगे इससे जुड़ा कोई भी वीडियो टेलीकास्ट न करें. क्योंकि इसका असर गुरुवार को होने वाले आरके नगर उपचुनाव पर पड़ सकता है. इस पर होने वाली कोई भी चर्चा आचार संहिता का उल्लंघन मानी जाएगी.
You are requested to stop any further telecast of this video that may directly/indirectly have any impact in the forthcoming elections (#RKNagarBypoll) or any discussion relating thereto adhering to MCC: EC to TV Channels & Newspapers on video of Jayalalithaa at Apollo Hospital pic.twitter.com/TWFpKHBw4k
— ANI (@ANI) December 20, 2017
टीटीवी गुट पर निशाना साधते हुए डीएमके सांसद टीकेएस इलंगोवन ने कहा, जयललिता मुख्यमंत्री थी, लोगों को उनके स्वास्थ्य की जानकारी होनी चाहिए थी. लेकिन उन लोगों उस समय पर ये वीडियो जारी नहीं किया. अब इन लोगों ने अपने निजी हितों के लिए वीडियो जारी किया है. ये आचार संहिता का उल्लंघन है, हम इसे लेकर चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे.
She was CM, people should have known status of her health but they did not release this video (of Jayalalithaa at Apollo Hospital) at that time, now they did so for personal gains, it violates MCC, we will complain to the Election Commission: TKS Elangovan, DMK MP pic.twitter.com/nfJhyA0iXR
— ANI (@ANI) December 20, 2017
आरके नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहीं जयललिता के पिछले साल दिसंबर में निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी. सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां लंबे इलाज के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और 5 दिसंबर को उनका निधन हो गया. जयललिता की मौत की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है और इस सिलसिले में एक जांच आयोग भी गठित किया गया था. इस मामले की न्यायिक जांच के लिए रिटायर्ड जज ए अरुमुगासामी की अगुवाई में जांच आयोग का गठन किया गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.