live
S M L

जयललिता की मौतः पैनल ने उपमुख्यमंत्री समेत कई लोगों को समन भेजा, यूके के डॉक्टर से भी होगी पूछताछ

इससे पहले तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे आयोग ने उपमुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम को गत 20 दिसंबर को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा था

Updated On: Dec 28, 2018 03:23 PM IST

FP Staff

0
जयललिता की मौतः पैनल ने उपमुख्यमंत्री समेत कई लोगों को समन भेजा, यूके के डॉक्टर से भी होगी पूछताछ

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की मौत की जांच कर रहे जस्टिस अरुमुगमस्वामी कमीशन ने यूके के डॉक्टर रिचार्ड बेल, उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम, राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर और लोकसभा के डिप्टी स्पीकर एम थमबिदुराई को समन भेजा है.

इससे पहले तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे आयोग ने उपमुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम को गत 20 दिसंबर को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा था. जयललिता के 2016 में अस्पताल में भर्ती होने के दौरान पनीरसेल्वम ने ही उनका कार्यभार संभाला था.

आयोग के सूत्रों ने बताया कि अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता सी पोन्नईयान और जयललिता की सुरक्षा टीम का हिस्सा रहे पुलिस अधिकारी सुधाकर से भी इस मामले में पूछताछ की गई है. पनीरसेल्वम ने जयललिता की मौत की परिस्थितियों की जांच की मांग की थी. सितंबर 2017 में राज्य सरकार ने जांच के लिए एक पैनल का गठन किया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi