जयललिता की मौत पर एआईएडीएमके के एक सीनियर नेता ने शशिकला पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक पीएच पंडियन ने आरोप लगाया है कि शशिकला और जयललिता के बीच पोएस गार्डन में कुछ संदेहास्पद घटा था.
पंडियन ने आरोप लगाया है कि जयललिता के पोएस गार्डन के उनके घर में जयललिता को धकेला गया. जिसके बाद वो बेहोश हो गईं. उन्हें आननफानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
पंडियन ने जयललिता की मौत के लिए सीधे तौर पर शशिकला को संदेह के दायरे में रखकर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जयललिता और शशिकला के बीच किसी मुद्दे पर गर्मागर्म बहस हुई थी.
पंडियन ने कहा है कि शशिकला ने जयललिता के इलाज की जानकारी किसी को नहीं दी. अस्पताल में उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया गया. पंडियन ने आरोप लगाया है कि जयललिता की मौत पर शशिकला को दुख नहीं हुआ था.
It's because of blessings of late TN CMs #Jayalalithaa & MGR that #SasikalaNatarajan's swearing-in ceremony didn't take place: PH Pandian pic.twitter.com/8UxkZ3O1qH
— ANI (@ANI_news) February 7, 2017
एआईएडीएमके के नेता पीएच पंडियन शशिकला के विरोधी के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने शशिकला का पहले भी विरोध किया था.
उन्होंने कहा है कि वो शशिकला नटराजन को एआईएडीएमके की कमान दिए जाने के खिलाफ हैं. पंडियन ने कहा है कि एक बार जयललिता ने उनसे कहा था कि वो कभी नहीं चाहेंगी कि शशिकला कभी तमिलानाडु की सीएम बनें.
#Jayalalithaa told me once that she didn't want #SasikalaNatarajan to be TN CM: Manoj Pandian, AIADMK pic.twitter.com/blc6dQDeHP
— ANI (@ANI_news) February 7, 2017
एआईएडीएमके ने पंडियन के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. एक दिन पहले ही जयललिता की मौत पर उनका इलाज करने वाले ब्रिटिश डॉक्टर रिचर्ड बील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किसी भी संदेह से इनकार किया था. उन्होंने कहा था कि जयललिता के इलाज में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं पाई गई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.