जेएनयू के लाइफ साइंस स्कूल के एक प्रोफेसर पर कई छात्राओं द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के बाद प्रसिद्ध गीतकार जावेद अख्तर ने ट्वीट करके यह कहा है कि वे छात्राओं के साथ खड़े हैं और जेएनयू के वाइस चांसलर तुरंत प्रोफेसर अतुल जौहरी को सस्पेंड करें. जावेद अख्तर ने ट्वीट करके लिखा कि यह 10 तक के औसत के आधार पर विश्वास करने का मामला है, कुछ साधारण छात्राएं एक पुरुष पर आरोप लगा रही हैं और मैं इस पुरुष की जगह इन लड़कियों पर विश्वास करुंगा. जेएनयू के वीसी को आज और अभी अतुल जौहरी को सस्पेंड कर देना चाहिए.
If the choice is between believing ten average , normal girl students who all are accusing a man for sexual abuse or that man , I will believe the girls . Atul Johri should be suspended by the JNU VC , today , RIGHT NOW
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 18, 2018
जावेद अख्तर ने एक और ट्वीट करके लिखा कि मैं थोड़ा कंफ्यूज हूं. अगर जेएनयू की इतनी लड़कियां अतुल जौहरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा रही है तो इतने साफ-साफ मामले में जेएनयू प्रशासन उन्हें सस्पेंड करने में कोताही क्यों कर रहा है. यह बहुत ही हैरान करने वाला है.
I am a bit confused . if so many girls of JNU are accusing Atul Johari of sexual abuse what can be the reason under the sun for the administration for being so reluctant to suspend him . Very strange !!
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 18, 2018
क्या है मामला?
इससे पहले जेएनयू छात्र संघ ने शनिवार को छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए महिला आयोग का रुख किया.
दरअसल जवाहरलाल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज के एक प्रोफेसर पर छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है.
पुलिस के मुताबिक, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के वसंत कुंज पुलिस थाना में आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ एक चार्जशीट दर्ज कराई गई है.
आरोपी प्रोफेसर ने शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के दो प्रशासनिक पदों- मानव संसाधन विकास केंद्र (एचआरडीसी) और इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) से 'नैतिक आधार' पर इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप निहित स्वार्थ वाले कुछ छात्रों का एक 'सोचा समझा कदम' है.
36 घंटे बाद भी नहीं हुई प्रोफेसर के खिलाफ कोई कार्रवाई
छात्र संघ की अध्यक्ष गीता कुमारी ने शनिवार को कहा, 'चार्जशीट दर्ज हुए 36 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन उनके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वह जेएनयू परिसर में मिली सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं. जेएनयू प्रशासन ने उन्हें उनके दायित्वों से भी मुक्त नहीं किया है.'
गीता ने दावा किया, 'अब तक 9 छात्राएं उत्पीड़न की रिपोर्ट देने के लिए सामने आई हैं और कई पूर्व छात्राओं ने हमें फोन कर प्रोफेसर के साथ काम करने के दौरान उनके साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटनाएं बताई हैं.'
यूनिवर्सिटी प्रशासन पर हमला बोलते हुए छात्र संघ ने आरोप लगाया, 'आंतरिक शिकायत समिति द्वारा जांच कराने का वादा कर जेएनयू प्रशासन ने प्रोफेसर को बचाने की अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है.' छात्रों ने दिल्ली पुलिस पर कार्रवाई में देरी का भी आरोप लगाया है.
उधर दिल्ली पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को सोमवार को पूछताछ के लिए थाने में हाजिर होने का भी आदेश दिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.