live
S M L

बिहार: दानापुर के पास पटरी से उतरी जन साधारण एक्सप्रेस

इस घटना में अभी तक किसी भी यात्री के हताहत होने की जानकारी नहीं है

Updated On: Nov 04, 2018 07:34 PM IST

FP Staff

0
बिहार: दानापुर के पास पटरी से उतरी जन साधारण एक्सप्रेस

रविवार को बिहार के दानापुर स्टेशन के पास जन साधारण एक्सप्रेस ट्रेन बेपटरी हो गई. यह ट्रेन दानापुर स्टेशन के सेंट्रल केबिन के पास करीब तीन बज कर 50 मिनट पर पटरी से उतर गई. अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में अभी तक किसी भी यात्री के हताहत होने की जानकारी नहीं है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक जन साधारण एक्सप्रेस ट्रेन के चार डिब्बे ही पटरी से उतरे थे. गौरतलब है कि त्योहारों के सीजन के चलते इन दिनों ट्रेनों में बहुत भीड़ है. ऐसे में यह दुर्घटना काफी घातक हो सकती थी. हालांकि अभी तक किसी के जख्मी होने की खबर नहीं आई है.

स्थानीय रेल अधिकारियों के मुताबिक जन साधारण एक्सप्रेस की बेपटरी हुई बोगियों को हटाने का काम शुरू हो चुका है और देर रात तक इस ट्रेन को रवाना कर दिया जाएगा.

मौजूदा जानकारी के मुताबिक ट्रेन जैसे ही दानापुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार से निकली थी. वैसे ही इसके कुछ डिब्बे बेपटरी हो गए थे. फिलहाल इस रेल लाइन पर ट्रेनों का आवागमन रद्द कर दिया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi